जोधपुर

काजरी में फलोउद्यानिकी पर प्रशिक्षण

CAZRI Jodhpur
 

जोधपुरMar 24, 2021 / 05:50 pm

Gajendrasingh Dahiya

काजरी में फलोउद्यानिकी पर प्रशिक्षण

जोधपुर. काजरी जोधपुर द्वारा नाबार्ड वित्त पोषित परियोजना के अन्तगर्त वर्षा जल आधारित अनार एवं अन्य उद्यानिकी फ सलों की बागवानी पर प्रशिक्षण बाड़मेर स्थित चौहटन तहसील स्थित बाएफ कैंपस में आयोजित किया गया।
प्रधान वैज्ञानिक डॉ पी सांतरा ने वर्षा जल संचयन एवं सौर उर्जा आधारित ड्रिप सिंचाई के माध्यम से अनार की खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रधान वैज्ञानिक डॉ अकथ सिंह ने बेर कलमी खेजड़ी, गूंदा अनार आदि की उन्नत किस्मों एवं नवीनतम प्रौद्योगिकियों, कृषि विधियों और पौध तैयार करने का प्रायोगिक प्रशिक्षण कृषकों को दिया। डॉ सिंह ने कहा कि फ लों सब्जियों में भरपूर पोषक तत्व होते है जो स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है। बागवानी से अच्छी आमदनी के साथ-साथ गावों में रोजगार के अवसर बढेंगे। फ लों सब्जियों में मूल्य संवद्र्धन कर और अधिक लाभ लिया जा सकता है। प्रधान वैज्ञानिक डॉ प्रदीप कुमार ने सब्जी उत्पादन करने एवं सब्जियों की पौध प्रो.टेऊ में तैयार करने का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया। संचालन बाएफ बाड़मेर के अधिकारी डॉ राघवेन्द्र दूबे ने किया। प्रशिक्षण में चोहटन तहसील के आस.पास के छह गावों के 40 किसानों ने भाग लिया। गांव के किसानों ने प्रशिक्षण आयोजित करने के लिए काजरी निदेशक एवं वैज्ञानिकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Home / Jodhpur / काजरी में फलोउद्यानिकी पर प्रशिक्षण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.