दोहरीकरण भी समय पर होगा पूरा
शर्मा ने बताया कि मण्डल में दोहरीकरण के कार्य प्रगति पर है। करीब 250 किमी में से अब तक करीब 108 किमी दोहरीकरण का काम पूरा हो गया है।
शर्मा ने बताया कि मण्डल में दोहरीकरण के कार्य प्रगति पर है। करीब 250 किमी में से अब तक करीब 108 किमी दोहरीकरण का काम पूरा हो गया है।
यात्रियों को रियायत के लिए बोर्ड को अवगत कराया
कोरोना से पूर्व संचालित ट्रेनों में महिलाओं, सीनियर सिटीजन्स, विकलांग आदि यात्रियों को दी जाने वाली रियायतों के बारे में शर्मा ने बताया कि कई ट्रेनों में एमएसटी सुविधा शुरू कर दी गई है। शेष रियायतों को वापस शुरू करने के लिए बोर्ड को अवगत कराया गया है।
यात्री सुविधाओं पर फोकस
शर्मा ने बताया कि जोधपुर सहित पूरे उत्तर पश्चिम रेलवे में यात्री सुविधाओं पर फोकस है, जिन पर कार्य किया जा रहा है। शत-प्रतिशत ट्रेनों के संचालन के बारे में उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद ट्रेनों के संचालन सामान्य हो रहा है। जोन की 90-95 प्रतिशत ट्रेनें चालू हो गई है, शेष का संचालन भी अब शुरू कर दिया जाएगा।
शर्मा ने बताया कि जोधपुर सहित पूरे उत्तर पश्चिम रेलवे में यात्री सुविधाओं पर फोकस है, जिन पर कार्य किया जा रहा है। शत-प्रतिशत ट्रेनों के संचालन के बारे में उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद ट्रेनों के संचालन सामान्य हो रहा है। जोन की 90-95 प्रतिशत ट्रेनें चालू हो गई है, शेष का संचालन भी अब शुरू कर दिया जाएगा।
बीकानेर-मेड़ता खंड का निरीक्षण किया
इससे पूर्व शर्मा ने बीकानेर-मेड़ता रोड का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान मण्डल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय सहित उत्तर पश्चिम रेलवे के विभागाध्यक्ष, जोधपुर मण्डल के अधिकारी साथ थे।