पुलिस के अनुसार राजीव नगर निवासी ट्रांसपोर्ट व्यवसायी मुकेश (40) पुत्र नेताराम बिश्नोई शाम करीब चार बजे बाइक पर ओम कॉलोनी से निकल रहा था। उसके पास कपड़े की थैली थी, जिसमें 20 लाख रुपए बताए जाते हैं। यह थैली कंधे पर लटकी हुई थी। वह ओम कॉलोनी में मोड़ पर पहुंचा तो पीछे से बाइक सवार तीन अन्य युवक वहां आए और आड़े फिरकर मुकेश को रोका। तीनों युवक नीचे उतरे और मारपीट कर कपड़े की थैली लूटने लगे। मुकेश ने थैली कसकर पकड़ ली। इस पर दोनों पक्ष गुत्थम-गुत्था हो गए। एक व्यक्ति ने धारदार चाकू निकाला और मुकेश पर वार करने शुरू किए। उसने हाथ आगे लाकर खुद का बचाव करने का प्रयास किया। हमलावरों ने मारपीट व चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। खून से लथपथ होने पर रुपए की थैली से पकड़ ढीली हो गई। तब युवक रुपए से भरी थैली लूटकर भाग गए।
घायल के चिल्लाने पर आस-पास के लोग एकत्रित हुए और मौके से भागने का प्रयास कर रहे तीनों हमलावर का पीछा कर दो हमलावरों को पकड़ लिया। तीसरा युवक मौके से फरार हो गया। पुलिस वारदातस्थल पहुंची और दोनों हमलावरों को पकड़ लिया। तीसरे आरोपी की तलाश में होटल व संभावित जगहों पर तलाशी ली, लेकिन वह नहीं मिला। उसकी तलाश में टीम लगाई गई हैं।
लेन-देन का विवाद
उधर, चाकू से हमले में मुकेश की दोनों कलाइयों और दोनों हथेलियों पर गंभीर चोट आईं। क्षेत्रवासियों ने उसे गंभीर हालत में एम्स ले गया। अब तक की जांच में सामने आया कि ट्रांसपोर्ट व्यवसायी मुकेश बिश्नोई व हमलावर आपस में परिचित हैं। दोनों पक्षों में लेन-देन का विवाद भी है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आरोपियों ने रुपए लूटने के लिए ही हमला किया है या लेन-देन के विवाद में।