script

वाहन से बंपर गार्ड हटाओ वर्ना भुगतना पड़ेगा ये अंजाम, राजस्थान के इन जिलों ने कार्रवाई तक नहीं की शुरू

locationजोधपुरPublished: May 01, 2018 11:51:36 am

Submitted by:

Harshwardhan bhati

इन आंकड़ों का विधानसभा में उठे सवालों के जवाब में खुलासा हुआ है।

bullguards on vehicles are punishable

Transport Department, RTO jodhpur, Bumper guards bulldown is punishable, Bumper guards, jodhpur news

कुणाल पुरोहित/जोधपुर. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के निर्देश के बाद भी परिवहन विभाग और पुलिस विभाग नए व पुराने वाहनों के बंपर गार्ड, क्रेश गार्ड व बुल बार हटाने में फिसड्डी साबित हो रहा है। जबकि दोनों ही विभागों को ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर उनसे जुर्माना वसूल करना था, लेकिन पुलिस विभाग ने प्रदेश के सभी 41 जिलों में मिला कर अभी महज 1644 वाहनों पर ही कार्रवाई की है। ऐसे वाहनों पर कार्रवाई जितना कम आंकड़ा पुलिस विभाग का है। परिवहन विभाग के निरीक्षकों और उप निरीक्षकों ने भी अभी तक कोई खास कार्रवाई नहीं की है। चौंकाने वाली बात तो यह है कि प्रदेश के 41 में से 25 जिलों की पुलिस तो ऐसे वाहनों पर कार्रवाई करने का खाता भी नहीं खोल पाई है। इन आंकड़ों का विधानसभा में उठे सवालों के जवाब में खुलासा हुआ है।
लग्जरी वाहनों पर नहीं कार्रवाई

परिवहन विभाग और पुलिस विभाग महंगी और लग्जरी कारों के मामले में आंखें मूंद कर बैठा है। इन विभागों की नजर में आने के बाद भी लग्जरी वाहनों पर कोई कार्रवाई नहीं होती। ऐसा नहीं है कि बंपर गार्ड लगे वाहन पुलिस या परिवहन विभाग की फ्लाइंग के सामने से नहीं गुजरते हों, लेकिन दोनों ही जिम्मेदार विभाग ऐसे वाहन नजरअंदाज कर जाते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो