Murder of wife : परिवहन निरीक्षक पिता पर आरोप, सो रही मां को जहर देकर मारा
- एयरफोर्स में जवान पुत्र ने परिवहन निरीक्षक पिता के खिलाफ दर्ज कराई मां की हत्या की एफआइआर
जोधपुर
Published: February 23, 2022 07:11:04 pm
जोधपुर
बनाड़ थानान्तर्गत जाजीवाल खींचियान गांव में जहरीला पदार्थ खाने से एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। वायुसेना में पदस्थापित पुत्र ने परिवहन निरीक्षक पिता के खिलाफ मां को जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाकर एफआइआर दर्ज कराई है।
थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि जाजीवाल खींचियान निवासी सीतादेवी (56) पत्नी लिखमाराम जाट की गत 20 फरवरी रात 12 बजे तबीयत खराब हो गई थी। पति व पुत्रवधू संतोष गंभीर हालत में सीतादेवी को बनाड़ रोड पर निजी अस्पताल लेकर आए, जहां इलाज के दौरान सीतादेवी की मृत्यु हो गई। भर्ती रहने के दौरान पुलिस अस्पताल पहुंची थी, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें बयान देने की हालत में नहीं बताया था। ऐसे में बयान दर्ज नहीं हो पाए थे।
मृत्यु होने पर पुलिस ने शव महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया, जहां मेडिकल बोर्ड से पोसटमार्टम कराया गया। वायुसेना में पदस्थापित पुत्र महिपालसिंह ने अपने पिता लिखमाराम के खिलाफ मां की हत्या का मामला दर्ज कराया। पिता परिवहन विभाग में निरीक्षक हैं और डीडवाना में पदस्थापित बताए जाते हैं।
आरोप : दिन में सभी को मारने की दी थी धमकियां
एफआइआर में पुत्र का आरोप है कि उसके पिता गुस्सैल स्वभाव के हैं। जो अपनी पत्नी, दो पुत्रियों व एकमात्र पुत्र तक से मारपीट करते हैं। मां को हमेशा प्रताडि़त करते थे, लेकिन सामाजिक प्रतिष्ठा व दबाव के चलते शिकायत नहीं कर पा रहे थे। मां को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पुत्रवधू ने फोन कर अपने पति को अवगत कराया था। पुत्र का आरोप है कि 20 फरवरी की दोपहर में लिखमाराम ने पत्नी, पुत्रवधू व अन्य को धमकी दी थी कि वो उसी दिन सबको खत्म कर देगा। रात 11 बजे सीतादेवी सो रही थी। तब लिखमाराम ने हाथ पकड़कर खींचा था और गला दबाकर कुछ खिला दिया था। फिर मुंह में पानी डाल दिया था। करीब एक घंटे बाद तबीयत खराब हो गई थी।
बीच में आने वाली पुत्रवधू को धमकी, पौत्र को मार दूंगा
आरोप है कि परिवहन निरीक्षक अपनी पत्नी को जब जबरदस्ती मुंह में कुछ खिला रहे थे। तब पुत्रवधू संतोष ने देख लिया था। उसने बीच-बचाव करने का प्रयास किया था, लेकिन ससुर ने धक्का देकर धमकियां दी थी कि वह उसे और पांच माह के पुत्र को मार देगा।

परिवहन निरीक्षक पिता पर आरोप, सो रही मां को जहर देकर मारा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
