प्रदूषण से बचाव के लिए लगवाए 5,000 पौधे
जोधपुरPublished: Aug 27, 2023 06:32:26 pm
ढ़ते प्रदूषण से निजात पाने के लिए शहर के प्रमुख स्थानों पर पांच हजार पौधे लगवाए गए हैं। इनमें क्षेत्र की जलवायु और मिट्टी के अनुकूल चुने गए पौधों में देसी पौधों की एक शृंखला शामिल है।


प्रदूषण से बचाव के लिए लगवाए 5,000 पौधे
जलवायु और मिट्टी के अनुकूल चुने गए देसी पौधे जोधपुर. बढ़ते प्रदूषण से निजात पाने के लिए शहर के प्रमुख स्थानों पर पांच हजार पौधे लगवाए गए हैं। इनमें क्षेत्र की जलवायु और मिट्टी के अनुकूल चुने गए पौधों में देसी पौधों की एक शृंखला शामिल है। इस दृष्टिकोण से न केवल शहर की सौंदर्य अपील को बढ़ाएगा, बल्कि जैव विविधता का पोषण भी करेगा। इससे स्थानीय पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूती मिलने की उम्मीद है।
एजीपी सीजीडी इंडिया प्रा. लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट सोमिल गर्ग ने बताया कि पौधारोपण का यह प्रयास हरित और अगले चार वर्षों तक इन पौधों के रख-रखाव और देखभाल का संकल्प लिया गया है।
वायु गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद
परियोजना का प्रभाव बहुआयामी होने की उम्मीद है। इसमें वायु की गुणवत्ता में सुधार और प्रदूषण के स्तर में कमी से लेकर बेहतर सौंदर्यशास्त्र और शहरी हरित स्थानों में संभावित वृद्धि शामिल है। जैसे-जैसे आने वाले वर्षों में पेड़ फलेंगे-फूलेंगे, जोधपुर शहर पुनर्जीवित पर्यावरण का लाभ उठाने की उम्मीद कर सकता है।
पर्यावरण प्रबंधन
यह प्रयास कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी और पर्यावरण प्रबंधन का एक प्रेरक उदाहरण के रूप में कार्य करता है। इस तरह के सामूहिक प्रयासों सेदुनिया भर के शहर प्रकृति के साथ अधिक टिकाऊ और सामंजस्यपूर्ण सह-अस्तित्व की दिशा में काम कर सकते हैं।