जोधपुर

आर्थिक तंगी से परेशान सब्जी विक्रेता-फाइनेंसर फंदे पर लटका

– होटल के कमरे में रस्सी के फंदे पर लटका मिला शव

जोधपुरSep 18, 2020 / 01:43 am

Vikas Choudhary

आर्थिक तंगी से परेशान सब्जी विक्रेता-फाइनेंसर फंदे पर लटका

जोधपुर.
आर्थिक तंगी से परेशान होकर बाड़मेर के सब्जी विक्रेता व फाइनेंसर ने नई सड़क के पास होटल के कमरे में फंदा लगा जान दे दी। सुसाइड नोट में मृतक ने होटल व घरवालों को परेशान न करने की अपील की।
उदयमंदिर थाने के एएसआइ अमरसिंह के अनुसार बाड़मेर जिले में कोतवाली थानान्तर्गत शास्त्रीनगर निवासी सवाईलाल (46) पुत्र आइदानराम माली ने होटल गैलेक्सी के कमरे में रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या की। वह बाड़मेर में सब्जी की दुकान चलाने के अलावा फाइनेंस पर रुपए उधार भी देता था। वह गत ११ सितम्बर की शाम सवा पांच बजे होटल में आकर ठहरा था। १४ सितम्बर की सुबह ११ बजे अंतिम बार होटल में उसकी हलचल देखी गई थी। इसके बाद वह न तो कमरे से बाहर आया था और न ही उसने खाने-पीने का कोई ऑर्डर दिया था। दूसरे दिन होटल वालों को संदेह हुआ तो पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस व होटल प्रबंधन ने खिड़की का कांच तोड़कर कमरे में देखा तो वह रस्सी से पंखे के हुक पर लटका नजर आया। दरवाजा तोड़कर पुलिस कमरे में घुसी, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। एफएसल से घटनास्थल की जांच कराई गई। फिर शव मोर्चरी भिजवा दिया गया। परिजन के पहुंचने व कोविड-१९ की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर पोस्टमार्टम करवा शव परिजन को सौंपा गया

Home / Jodhpur / आर्थिक तंगी से परेशान सब्जी विक्रेता-फाइनेंसर फंदे पर लटका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.