पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनिल कयाल ने बताया कि 7 मई को दोपहर में अध्यापिका राजश्री एक अन्य स्टाफ के साथ वैन से जोधपुर जा रही थी। कूड़ गांव के पास एक एसयूवी में सवार होकर आए रामड़ावास कलां निवासी सेठाराम विश्नोई वगैरह ने स्कूल वेन गाडी के आगे बीच सड़क अपनी एसयूवी रोक कर शिक्षिका राजश्री को नीचे उतारकर चाकू से नाक काट दिया। पीड़िता की ओर से पेश रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।
कयाल के अनुसार एएसपी सुनिल के.पंवार, वृताधिकारी बिलाडा भूपेन्द्रसिंह के निकटतम सुपरविजन में अलग-अलग टीमों का गठन कर वारदात की गंभीरता को देखते हुए खुलासा करने के निर्देश दिए। थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह के नेतृत्व में गठित टीमों की ओर से आरोपियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर व ग्राम रामडावास व आसपास क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान सेठाराम पुत्र विशनाराम विश्नोई निवासी रामडावास कलां, रामसिंह पुत्र छोगाराम विश्नोई निवासी मगरे की ढाणी बेनण को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ की गई तो घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। इनसे अनुसंधान जारी है। आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त चाकू व एसयूवी की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई के लिए पुलिस थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह, सहायक उपनिरीक्षक केवलराम, कानि. रामप्रकाश भाटी,मालाराम, सुन्दर, महावीरसिह, हेड कांस्टेबल जीवणराम चालक की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए पुरस्कृत करने की घोषणा की है।