जोधपुर

नकबजनी के दो आरोपी गिरफ्तार, एक बाल अपचारी संरक्षण में

– चोरी के जेवर व रुपए बरामद करने के प्रयास में पुलिस

जोधपुरJul 25, 2021 / 02:51 am

Vikas Choudhary

नकबजनी के दो आरोपी गिरफ्तार, एक बाल अपचारी संरक्षण में

नकबजनी के दो आरोपी गिरफ्तार, एक बाल अपचारी संरक्षण में
– चोरी के जेवर व रुपए बरामद करने के प्रयास में पुलिस
जोधपुर.
महामंदिर थाना पुलिस ने पावटा स्थित सूने मकान के ताले तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण व रुपए चुराने के मामले में शनिवार को दो युवकों को गिरफ्तार व एक बाल अपचारी को संरक्षण में लिया।
थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि पावटा में रेनेबो हाउस के पीछे निवासी रामकिशन पुत्र भोजराज चौहान गत 17 जुलाई की रात परिवार सहित उदयपुर गए थे। पीछे चोरों ने मकान के ताले तोड़ सोने-चांदी के जेवर व रुपए चुरा लिए थे। इस संबंध में 18 जुलाई को चोरी का मामला दर्ज किया गया। संदिग्धों से पड़ताल के बाद पुलिस ने खेतानाडी में लाल बंगला के पास निवासी अजीज उर्फ मांगीलाल पुत्र नबाब खां और महामंदिर तीसरी पोल के पास मेघवाल बस्ती निवासी कमल किशोर पुत्र धनपतलाल मेघवाल को गिरफ्तार व एक बाल अपचारी को संरक्षण में लिया। आरोपियों से चोरी के जेवर व रुपए बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.