दो भाइयों से लूटपाट करना पड़ा भारी, हुआ यह हश्र
- मारपीट कर मोबाइल व पर्स लूटा, डराया धमकाया और पत्थर फेंककर भगाकर खुद भागे
- सीसीटीवी फुटेज के बाद मुखबिर तंत्र से पकड़ में आए तीन आरोपी
जोधपुर
Published: March 04, 2022 01:24:18 am
जोधपुर
भगत की कोठी थानान्तर्गत केके कॉलोनी रोड पर कार शोरूम के सामने मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने दो चचेरे भाइयों से मारपीट और डरा-धमकाकर मोबाइल व पर्स लूट लिया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने पत्थर फेंककर पीडि़त व उसके भाई को मौके से भगा दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश के बाद गुरुवार को तीनों युवकों को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि कुड़ी भगतासनी थानान्तर्गत शिवनगर निवासी निर्मल देवासी अपने चचेरे भाई लक्ष्मण के साथ गत मंगलवार रात साढ़े आठ बजे बहन के लिए दवाई लेने एम्स जा रहा था। निर्मल बाइक चला रहा था। केके कॉलोनी से कृषि मण्डी रोड के बीच कार शोरूम के पास पहुंचे तो मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने उन्हें रोक लिया और नीचे उतरते ही मारपीट पर उतारू हो गए। तीनों युवकों ने डरा-धमकाकर निर्मल की जेब से मोबाइल व पर्स लूट लिया। पर्स में 21 सौ रुपए व परिचय संबंधी दस्तावेज थे। फिर आरोपी उन्हें भाग जाने के लिए डराने धमकाने लगे। दोनों भाई मदद के लिए चिल्लाने लगे, लेकिन रात होने से आस-पास कोई मौजूद नहीं था। ऐसे में लुटेरों ने पत्थर फेंककर दोनों भाइयों को वहां से भगा दिया।
दोनों युवकों ने घरवालों को सूचना दी। फिर पुलिस के पास पहुंचे और मामले से अवगत कराया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए। साथ ही आस-पास के लोगों से युवकों की पहचान की कोशिश शुरू कराई। एएसआइ चंचल प्रकाश के नेतृत्व में कांस्टेबल परबतराम, धर्माराम व सुरेश बिश्नोई ने संदिग्धों से पूछताछ के बाद एक-एक कर कुड़ी भगतासनी थानान्तर्गत राजीव गांधी कॉलोनी में कच्ची बस्ती निवासी रवि (23) पुत्र बलदेवराम लोहार, ओमप्रकाश (23) पुत्र दूदाराम बावरी और सुनील (22) पुत्र रामूराम उर्फ रामचन्द्र लोहार को गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही से वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, मोबाइल व लूट की राशि बरामद की गई।

दो भाइयों से लूटपाट करना पड़ा भारी, हुआ यह हश्र
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
