scriptकोरोना से दो की मौत | two died of corona | Patrika News
जोधपुर

कोरोना से दो की मौत

रविवार को 47 नए रोगी मिले और 337 डिस्चार्ज हुए

जोधपुरJun 06, 2021 / 10:42 pm

Abhishek Bissa

कोरोना से दो की मौत

कोरोना से दो की मौत


जोधपुर. जोधपुर में कोरोना संक्रमण से रविवार को एम्स जोधपुर में दो मौतें हो गई। वहीं 47 नए रोगी सामने आए और 337 को डिस्चार्ज दिया गया। एम्स जोधपुर में मोहन नगर बीजेएस से मरुधर कंवर ( 30) और खींचन के संतोष सिंह ( 85) का निधन हो गया। जोधपुर में अब तक जून माह के 6 दिन में 409 रोगी पॉजिटिव आए और 16 मौत व 82144 रोगी डिस्चार्ज हो गए। इस साल अब तक 71435 जने संक्रमित, 65722 डिस्चार्ज और 1187 मौतें हुई हैं। शहर में शास्त्रीनगर जोन से सर्वाधिक 6 संक्रमित सामने आए और ओसियां में सर्वाधिक 9 संक्रमित मिले। वहीं 20 रोगी शहर से तो 27 रोगी ग्रामीण इलाकों से पॉजिटिव आए हैं।
7615 ने ली कोविड की पहली डोज
जोधपुर में रविवार को 7615 जनों का वैक्सीनेशन किया गया। इसमें हैल्थ वर्कर्स में 47 ने प्रथम, 10 ने द्वितीय डोज लगवाई। फ्रंटलाइन वर्कर्स में 29 ने प्रथम, 21 ने द्वितीय डोज ली। 18 से 44 आयुवर्ग में 1084 ने प्रथम, 45 से 60 में 5370 ने पहली, 407 ने द्वितीय, 60 से ऊपर 1085 ने प्रथम, 184 जनों ने दूसरी डोज लगवाई। आरसीएचओ डॉ. कौशल दवे ने बताया कि 622 ने अपनी द्वितीय डोज लगवा ली है। कुल 156 साइट्स पर वैक्सीनेशन हुआ।
18 से 44 की वैक्सीन आने की अभी कोई सूचना नहीं
वहीं जोधपुर में 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन बंद पड़ा है। इस आयुवर्ग के लोगों की वैक्सीन कब आएगी, इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं है। कई युवा जोधपुर में बेसब्री से वैक्सीनेशन शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो