थानाधिकारी बाबूलाल राणा के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ तस्करों की धड़पकड़ के लिए मुखबिरों को सतर्क किया। सूचना पर कार्रवाई करते हुए खारिया मीठापुर के पास हाइवे पर तलाशी अभियान प्रारंभ किया। तभी एक लग्जरी कार की तलाशी ली गई तो उसमें अफीम का दूध मिला।
इस बीच अफीम तस्करों ने चकमा देकर फरार होने का प्रयास किया लेकिन पुलिस जवानों की घेराबंदी तोड़ नहीं पाए और दबोच लिए गए। दोनों के विरुद्ध थाना बिलाड़ा में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी चिम्बूसिंह पुत्र मोहनसिंह निवासी देवनगर मालोला रोड़ पुलिस थाना प्रतापनगर (भीलवाड़ा) व रामलाल पुत्र जोराराम निवासी खवासपुरा महादेव नगर ढ़ाणी बोरून्दा को गिरफ्तार किया। उनके पास से मोटरसाइकिल जब्त कर साढ़े तीन किलो अफीम दूध जब्त किया।
कार्रवाई में थानाधिकारी बाबूलाल राणा, पवनकुमार सउनि., लोकेश कुमार हैड कांस्टेबल, रामाकिशन हैका, राकेश कांस्टेबल, श्यामसिंह, दशरथसिंह, मनोजकुमार, नमोनारायण, हेमराज, विमलसिंह तथा चालक बाबूलाल की विशेष भूमिका रही जिन्हें पुरूस्कृत किया जाएगा। बाइक चोरी, मामला दर्ज
बिलाड़ा /बरना. बाइक चोरी होने का मामला बिलाड़ा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस ने बताया कि दिनेश कुमार पुत्र ढगलाराम प्रजापत निवासी बरना ने रिपोर्ट दी कि उसकी टायर रिमोट की दुकान है और कोई चोर उसकी बाइक चुराकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान के लिए हेड कांस्टेबल राजेश कुमार को सौंपी है।