जोधपुर

दो हजार लीटर अवैध डीजल बरामद, आरोपी गिरफ्तार

बिलाड़ा (जोधपुर). पुलिस ने छापा मारकर भगासनी गांव में बुधाराम पुत्र तेजाराम जाट के मकान से अवैध रूप से एकत्रित किए गए दो हजार लीटर डीजल बरामद किया है।

जोधपुरOct 27, 2018 / 12:08 am

pawan pareek

दो हजार लीटर अवैध डीजल बरामद, आरोपी गिरफ्तार

बिलाड़ा (जोधपुर). पुलिस ने छापा मारकर भगासनी गांव में बुधाराम पुत्र तेजाराम जाट के मकान से अवैध रूप से एकत्रित किए गए दो हजार लीटर डीजल बरामद किया है। बुधाराम को पुलिस ने आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया।

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर (ग्रामीण) राजन दुष्यंत ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों के तस्करों, खनन माफिया एवं अवैध धंधे में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई के दौरान उप अधीक्षक पुलिस बिलाड़ा वृत चंद्रप्रकाश पारीक की अगुवाई में पुलिस टीम ने यह छापा मारा।
स्पेशल टीम के श्रवण हेड कांस्टेबल, प्रह्लाद सिंह हेड कांस्टेबल, झूमरराम, देवाराम विश्नोई, चिमनाराम, मोहनराम तथा गौतम, विमल, मिश्रीलाल व लालाराम शामिल रहे।


इधर, पंचायत कर्मचारी व नगरपालिका कर्मचारी बनकर लोगों को ठगने के आरोपी उदलियावास निवासी विनोद कुमार के घर से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई। घेवरराम पुत्र गणेशराम पटेल पांच अक्टूकर को इस मोटरसाइकिल चोरी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी विनोद ने बताया कि उसने यह मोटरसाइकिल चुरा कर अपने घर रख ली थी। बाद में खेजड़ला गाव के एक मिस्त्री पे्रमप्रकाश पुत्र चैनाराम से पूरी मोटर साइकिल के पुर्जे खुलवा लिए।
 

पुलिस ने मिस्त्री को को भी गिरफ्तार किया गया व मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी को यहा न्यायालय मे पेश किया गया जहङ्क्ष आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया वहीं मिस्त्री को जमानत पर छोड़ा गया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.