एक दशक से हाउस स्पैरो कंजर्वेशन प्रोग्राम चिड़िया के व्यवहार को समझ कर शरद पुरोहित,पक्षी व्यवहार विशेषज्ञ ने उनके अनुरूप एक दशक पूर्व बर्ड हाउस को तैयार किया जिसमें सफलता मिली। शरद ने बताया कि जोधपुर में हाउस स्पैरो कंजर्वेशन प्रोग्राम के प्रयास 2012 से शुरू हुए थे। वर्ष 2013 में पांच बर्ड हाउस प्रयोग के तौर पर लगाए गए जिनमें लगाने के कुछ दिन बाद से ही नेस्टिग शुरू हुई। इस परोपकारी कार्य में गौरव अग्रवाल, भरत जैन,मनीष सोलंकी भी लगातार अपने हाथो से इन बर्ड हाउस को बनाने में सहयोग किया। बिना किसी सहयोग के तैयार किए जाने वाले बर्ड हाउस को हर साल बीस मार्च और उसके पहले संभावना वाली जगहों पर स्थापित किया जाता है। अब तक लगभग 2200 बर्ड हाउस नि:शुल्क लगाए जा चुके हैं। जोधपुर में शहर परकोटा,प्रेम विहार,लॉ कॉलेज, जेएनवीयू ,वन विभाग आदि को जोड़कर इस मुहिम को जारी रखे हुए है। इस साल 2022 में भी जहां जहां ये बर्ड हाउस,यूथ अरण्य संस्था की ओर से वितरित किए गए उससे पहले पूर्ण वैज्ञानिक जानकारी प्रदान की गई। ताकि स्पैरो को आशियाने बस सके। राज्य,मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास भी इनके संरक्षण कार्य से जुड़े है। उनके घर पर लगातार दो सालों में चार बर्ड हाउस से लगभग 25 नए बच्चे उड़ान भर चुके हैं ।
पत्रिका अपील राजस्थान पत्रिका के सामाजिक सरोकार की कड़ी में बढ़ती गर्मी में गौरैया सहित सभी पक्षियों के लिए दाना पानी का प्रबंध करने की परोपकारी मुहिम शुरू की गई है। प्यासे परिन्दों को परिण्डों तक पहुंचाने की परोपकारी यात्रा ' पक्षी मित्र अभियान ' के तहत पक्षियों के लिए दाना पानी का इंतजाम पक्षी मित्रों के माध्यम से किया जाएगा। शहर के अलग अलग क्षेत्रों, धार्मिक स्थलों व उद्यानों में पेड़ों पर परिण्डे लगाए जाएंगे। पक्षी मित्रों के माध्यम से पक्षियों के लिए घरों की छतों और बॉलकॉनियों में दाना व जल पात्र रखने और घर में उन्हें आसरा देने की अपील की जाएगी ताकि वे हमारे आंगन में आए और छत पर उनकी चहचहाट हमें सुकून दे ।