scriptबिजली चोरी का अनूठा तरीका- मीटर में चिप लगा रिमोट से करता बंद-चालू, 44 लाख की पकड़ी बिजली चोरी | Unique way to steal electricity | Patrika News

बिजली चोरी का अनूठा तरीका- मीटर में चिप लगा रिमोट से करता बंद-चालू, 44 लाख की पकड़ी बिजली चोरी

locationजोधपुरPublished: Feb 25, 2020 11:25:21 am

-डिस्कॉम सतर्कता विंग की केरू क्षेत्र में कार्रवाई

बिजली चोरी का अनूठा तरीका- मीटर में चिप लगा रिमोट से करता बंद-चालू, 44 लाख की पकड़ी बिजली चोरी

बिजली चोरी का अनूठा तरीका- मीटर में चिप लगा रिमोट से करता बंद-चालू, 44 लाख की पकड़ी बिजली चोरी

जोधपुर। शहर के समीप केरू में एक पत्थर की फैक्ट्री संचालक ने बिजली चोरी का अनूठा तरीका अपनाया। मीटर से छेड़छाड़ कर उसने चिप फिट कर दी। जिसे बाहर एक सर्किट से जोड़ दिया। रिमोट के जरिये वह बिजली मीटर को बंद व चालू कर देता था। सूचना पर डिस्कॉम की सतर्कता टीम ने जांच की तो इस चोरी का खुलासा हुआ। इस फर्म पर ४४ लाख का जुर्माना लगाया गया है।
डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी ने बताया कि जिला वृत्त के मंडोर उपखंड के केरू क्षेत्र में एक पत्थर फैक्ट्री मैसर्स राठी स्टोन आर्ट पर 148 एचपी-एमआईपी श्रेणी का कनेक्शन था। लेकिन राठी स्टोन की ओर से रिमोट से बिजली मीटर को ऑन-ऑफ कर बिजली चोरी की जा रही थी। सूचना पर एईएन सतर्कता लतिश कुमार व सहायक अभियंता मीटर बिलाड़ा बग्गाराम चौधरी मौके पर पहुंचे। टीम ने मौके से मीटर से छेड़छाड़ के उपकरण जब्त किए। रिमोट से चोरी करने का मामला मानते हुए 44 लाख का एस्टीमेट निकाला गया। स्टोन आर्ट का विद्युत कनेक्शन भी काटा गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो