scriptअज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, परिजनों ने दिया धरना | Unknown vehicle collision killed the young man | Patrika News
जोधपुर

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, परिजनों ने दिया धरना

अज्ञात वाहन चालक को पकडऩे की मांग को लेकर परिजनों का धरना, आश्वासन के बाद हटे

जोधपुरNov 25, 2020 / 06:42 pm

Om Prakash Tailor

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, परिजनों ने दिया धरना

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, परिजनों ने दिया धरना

लोहावट (जोधपुर). लोहावट थाना क्षेत्र के लोहावट-चन्द्रनगर रोड पर मंगलवार शाम को अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार युवक की हुई मौत तथा अन्य दो युवकों के घायल होने के मामले में अज्ञात वाहन का पता नहीं चलने पर मृतक के रिश्तेदारों तथा ग्रामीणों ने पुलिस के प्रति रोष जताते हुए बुधवार सुबह लोहावट पुलिस थाना के आगे धरना दे दिया। ग्रामीणों ने बाइक को टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाने तथा चालक को गिरफतार करने की मांग रखी। बाद में दोपहर में प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी धरनास्थल पर पहुंचे तथा ग्रामीणों से वार्ता की। जिसमें अधिकारियों के द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद ग्रामीण मान गए तथा धरने को समाप्त कर दिया। इसके बाद सीएचसी की मोर्चरी में रखे मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। इधर ग्रामीणों के धरना देने पर फलोदी से भी पुलिस जाब्ता लोहावट पहुंचा। जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम को लोहावट से चन्द्रनगर रोड पर अज्ञात वाहन द्वारा लोहावट की ओर आ रही मोटरसाइकिल को टक्कर मारने से बाइक पर सवार युवक आसुराम मेघवाल की मौत हो जाने के बाद दूसरे दिन सुबह तक अज्ञात वाहन का पता नहीं चलने पर ग्रामीणों ने रोष जताया तथा पुलिस थाना के आगे धरना दे दिया। धरने पर लोहावट विश्नावास, जाटावास, विष्णुनगर सहित आस-पास के कई गांवों से ग्रामीण पहुंचे। ग्रामीणों ने अज्ञात वाहन का पता लगाने तथा चालक को गिरफतार करने की मांग रखी। धरने पर प्राबेशनल आरपीएस योगेश चौधरी तथा एसएचओं इमरान खान पहुंचे तथा ग्रामीणों से बातचीत की, लेकिन उस दौरान कोई सहमति नहीं बनी तथा ग्रामीण मांगों को लेकर अड़े रहे। बाद में दोपहर में करीब एक बजे लोहावट उपखण्ड अधिकारी राजीव शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक ओसियां दिनेश कुमार, कार्यवाहक तहसीलदार बनवारीलाल चौधरी पुलिस थाना पहुंचे तथा ग्रामीणों से बातचीत की। जिसमें ग्रामीणों की मांगों पर उपखण्ड अधिकारी ने सात दिन में अज्ञात वाहन का पता लगाने तथा चालक के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उपखण्ड अधिकारी के द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद ग्रामीण मान गए तथा धरने को समाप्त कर दिया। वही ग्रामीणों ने सात दिन में कार्रवाई नहीं होने पर पुलिस थाना के आगे पुन: धरना देने की भी चेतावनी दी। इधर पुलिस थाना के आगे ग्रामीणों द्वारा धरना देने की जानकारी पर फलोदी सीआई सुरेश चौधरी भी मय जाब्ता के यहां पर पहुंचे।
पोस्टमार्टम करवाकर शव किया सुपुर्द
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो