AIIMS: घोटाले के लिए डॉक्टराें की फर्जी पर्चियों का इस्तेमाल
जोधपुरPublished: Oct 10, 2023 08:47:03 pm
AIIMS Jodhpur


AIIMS: घोटाले के लिए डॉक्टराें की फर्जी पर्चियों का इस्तेमाल
- आरजीएचएस में दवाइयों की गबन का मामला जोधपुर. आरजीएचएस कार्ड से करोड़ों की दवाइयों के घोटाले के मामले में आए दिन नई जानकारी सामने आ रही है। आरोपी पुलिस को भी गुमराह कर रहा है। मामले में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का नाम आने के बाद एम्स ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि इस मामले में जाली प्रिस्क्रिप्शंस (परामर्श पर्ची), फर्जी हस्ताक्षरों और नकली मुहरों का प्रयोग किया गया है। डॉक्टरों की फर्जी पर्चियाें से दवाइयां उठा ली गई है और नाम डाॅक्टरों पर आ रहा है। इस मामले में एम्स के बाहरी लोगों का भी हाथ होने का अंदेशा है जो निहित स्वार्थ के लिए सरकारी अस्पताल को बदनाम कर रहे हैं।