scriptयूटिलिटी न्यूज : जानिए शहर में आज क्या हैं खास, कहां रहेगा शटडाउन | Utility News: Know what's special in city today, where will shutdown | Patrika News

यूटिलिटी न्यूज : जानिए शहर में आज क्या हैं खास, कहां रहेगा शटडाउन

locationजोधपुरPublished: Jul 28, 2019 12:52:50 am

Submitted by:

jitendra Rajpurohit

जोधपुर शहर में रविवार को दिनभर कई कार्यक्रम आयोजित होंगे, वहीं शहर के कई इलाकों में अलग-अलग समय पर बिजली बंद रहेगी। आइए जानते हैं कि आज हमारे शहर में कहां-क्या होगा।

Utility News: Know what's special in city today, where will shutdown

यूटिलिटी न्यूज : जानिए शहर में आज क्या हैं खास, कहां रहेगा शटडाउन

सुबह 7.30 बजे से : राजस्थान पत्रिका के ‘हरयाळो राजस्थान’ के तहत बाबा रामदेव विकास समिति की ओर से प्रतापनगर क्षेत्र के मां जगदम्बा मंदिर के पास स्थित सार्वजनिक पार्क में पौधरोपण कार्यक्रम।

सुबह 8 बजे से : जोधपुर जिला योग एसोसिएशन की ओर से मोहनपुरा रातानाडा स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती स्मृति भवन न्यास प्रांगण में जिला स्तरीय योगा स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप।
सुबह 8.15 बजे : राजस्थान पत्रिका के ‘हरयाळो राजस्थान’ के तहत ग्लोबल रिलीफ सोसायटी की ओर से भगत की कोठी क्षेत्र के अंबेडकर छात्रावास परिसर में पौधरोपण ।

सुबह 9 बजे : राजस्थान पत्रिका के ‘हरयाळो राजस्थान’ महाअभियान के तहत बिश्नोई टाईगर्स वन्य एवं पर्यावरण संस्था की ओर से भवाद स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में सघन पौधरोपण कार्यक्रम का आगाज।
सुबह 9.30 बजे : पूज्य सिंधी कलाल खटीक नवयुवक मंडल की ओर से नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक कैम्प कलाल कॉलोनी नागौरीगेट स्थित पंचायत भवन में।

सुबह 11 बजे : राजस्थान पत्रिका के ‘हरयाळो राजस्थान’ महाअभियान के तहत लॉयल्स ग्रुप की ओर से नागौरी गेट के बाहर स्थित ‘कागा मोक्षधाम कायाकल्प’ अभियान का आगाज कागा कॉलोनी स्थित मेघऋषि उद्यान में।
सुबह 11.30 बजे : श्रीरामनगर सोसायटी की ओरसे आरटीओ के पीछे स्थित श्रीरामनगर के शिव-शक्ति मंदिर में सहस्त्र घट अभिषेक।

बिजली बंद रहेगी
सुबह 7 से 10 बजे तक : 220 केवी बासनी ग्रिड सब स्टेशन से 33 केवी 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8 नम्बर सब स्टेशन से संबंधित क्षेत्र। 33/11 केवी पाश्र्वनाथ जीएसएस से 11 केवी फीडर पाल सांगरिया मेला रोड, राधाकृष्ण मंदिर, विश्वकर्मा नगर, विनायक नगर, गणेश नगर, अमरावती नगर, सिद्धि विनायक नगर, छीपों की प्याऊ से संबंधित सम्पूर्ण क्षेत्र।
सुबह 8 बजे से 11 बजे तक : कलक्ट्रेट परिसर के अंदर स्थित सभी कार्यालय

सुबह 8.30 दोपहर 1 बजे तक : सांगरिया रीको प्रथम फेज सहित सम्पूर्ण क्षेत्र।

सुबह 9 से 12 बजे तक : 11 केवी जेटेक्स फीडर 33/11 केवी नोबल आर्ट सब स्टेशन से संबंधित क्षेत्र रोड नम्बर 8 व 9।
दोपहर 12.30 से दोपहर 3.30 बजे तक : 11 केवी अपना बाजार फीडर 33/11 केवी रीको थाना सब स्टेशन से संबंधित क्षेत्र शोभावतों की ढाणी, अपना बाजार चौराहा, 6 नम्बर रोड से डर्बी चौराहे तक।
दोपहर 3.30 से शाम 4.30 बजे तक : 11 केवी 8 व 11 केवी 9 नम्बर फीडर से संबंधित राजेश मोटर के पास का क्षेत्र, कृष्णा धर्मकांटा वाली गली, डर्बी रोड, रामनगर, वीरतेजा नगर, स्कोडा वर्कशॉप के आस-पास का क्षेत्र व फीडर से संबंधित क्षेत्र।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो