तीन साल में खुले 150 कॉलेज
बीते तीन साल में प्रदेश में अब तक सर्वाधिक कॉलेज खोले गए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस कार्यकाल में 150 से अधिक कॉलेज खुल गए हैं। इसी अनुपात में शिक्षकों की भर्ती नहीं हुई है। जोधपुर शहर की बात करें तो वर्ष 2019 में राजकीय महाविद्यालय मगरा पूंजला, वर्ष 2020 में राजकीय महाविद्यालय कुड़ी भगतासनी और वर्ष 2021 में राजकीय कन्या महाविद्यालय सूरसागर खोला गया। इस साल शहर में तो कोई कॉलेज शुरू नहीं हो रहा है लेकिन ग्रामीण इलाके में दो नए कॉलेज खुल रहे हैं। जुलाई में भोपालगढ़ में राजकीय कन्या महाविद्यालय और सेखाला में राजकीय महाविद्यालय शुरू किया जाएगा।
गत वर्ष उधारी के शिक्षकों से पढ़ाई
शिक्षकों की भारी कमी के चलते बीते साल राज्य सरकार ने विद्या सम्बल योजना शुरू की और शिक्षकों को कालांश पर भर्ती किया गया। इस दौरान प्रदेश भर में 600 से अधिक शिक्षकों ने कक्षाएं ली। मार्च में यह योजना खत्म हो गई। इस साल भी विद्या सम्बल से पढ़ाई कराने की उम्मीद है।
- 372 कॉलेज हैं प्रदेश में
- 6972 शिक्षकों के पद है कॉलेजों में
- 2782 शिक्षकों के पद रिक्त
- 32 अतिरिक्त नए कॉलेज इस सत्र से होंगे शुरू