पहले दिन 2677 बुजुर्ग व बीमारों का वैक्सीनेशन
आमजन को लगी सुरक्षा की पहली डोज
60 वर्ष से अधिक आयु वाले 2487 बुजुर्गों का कोरोना वैक्सीनेशन
45 से 59 वर्ष की आयु के गंभीर बीमार 190 जनों को लगी कोरोना वैक्सीन
Published: 01 Mar 2021, 10:54 PM IST
जोधपुर. चेहरे पर झुरियां और जीवन जीने की इच्छा शक्ति। खुद पर आत्मविश्वास और कोरोना महामारी में खुद को सुरक्षित रखने की खुशी लिए शहर के कई बुजुर्गों ने सोमवार को विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर कोरोना बचाव के टीके लगवाए। इसके अलावा कई गंभीर बीमार रोगी भी वैक्सीनेशन करवाने पहुंचे। हालांकि कई जगह कुर्सियां नहीं मिली तो बुजुर्गों को खड़े भी रहना पड़ा।
स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए समुदाय स्तर पर कोविड वैक्सीनेशन करने के लिए सोमवार से कोविड-19 टीकाकरण 2.0 अभियान प्रारंभ किया गया है। सीएमएचओ डॉ बलवंत मंडा व आरसीएचओ डॉ. कौशल दवे ने बताया कि अभियान के पहले दिन टीकाकरण को लेकर जिले के 52 कोविड वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित किए गए। उन्होंने बताया कि पहले दिन पात्र लाभार्थियों में उत्साह नजर आया और वह अपना कोविड वैक्सीनेशन करवाने के लिए टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचकर अपना पंजीयन करवा कर टीकाकरण के साथ ही अपने आपको कोविड संक्रमण से प्रतिरक्षित किया। उन्होंने बताया कि पहले दिन 60 वर्ष से अधिक आयु वाले 2487 लाभार्थी एवं 45 से 59 आयु वर्ग वाले गंभीर बीमारियों से ग्रसित 190 पात्र लाभार्थियों का कोविड वैक्सीनेशन किया गया। उन्होंने बताया कि साथ ही वंचित रहे 138 स्वास्थ्यकर्मी व 15 फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रथम डोज लगवाई गई। वही 952 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज