सेना दिवस पर होगी विजयरण मैराथन
15 जनवरी को 73वां सेना दिवस मनाया जाएगा

जोधपुर. भारतीय सेना की ओर से 15 जनवरी को 73 वां सेना दिवस मनाया जाएगा। सेना दिवस और 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की जीत के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर जोधपुर स्थित सेना की कोणार्क कोर की ओर से विजयरण मैराथन का आयोजन किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम गुजरात की राजधानी गांधीनगर में होगा, जबकि कोणार्क कोर के अन्य सभी सैन्य स्थानों पर भी एक साथ कई कार्यक्रम होंगे। कोणार्क कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने बताया कि मैराथन का उद्देश्य 1971 में भारत-पाक युद्ध की अभूतपूर्व उपलब्धि के संबंध में जागरूकता फैलाना और कोणार्क कोर द्वारा राष्ट्र की सेवा में किए गए बहादुरी के सराहनीय कार्यों को प्रचारित करना है। नागरिक समाज, अर्धसैनिक बलों और तीनों सेनाओं के प्रतिभागी हाफ मैराथन 21 किलोमीटर इवेंट में भाग ले सकते हैं जो सभी श्रेणी के लिए खुला है। वर्चुअल मैराथन का भी आयोजन होगा। इसके लिए एलएस स्पोट्र्स वेबसाइट पर उपलब्ध एलएस स्पोर्ट ऐप के माध्यम से प्रतिभागियों द्वारा पंजीकरण किया जा सकता है। सेना दिवस और 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की जीत के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर जोधपुर स्थित सेना की कोणार्क कोर की ओर से विजयरण मैराथन का आयोजन किया जाएगा।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज