scriptvideo : जोधपुर में स्वाइन फ्लू से एक और मौत,2 नए मरीज | video : Another death deu to swine flu in Jodhpur, 2 new patients | Patrika News
जोधपुर

video : जोधपुर में स्वाइन फ्लू से एक और मौत,2 नए मरीज

जोधपुर में पिछले 43 दिन में स्वाइन फ्लू के 108 नए रोगी मिले हैं, जिनमें से 25 की मौत हो गई।

जोधपुरFeb 13, 2018 / 09:25 am

Abhishek Bissa

swine flu in jodhpur

swine flu in jodhpur

जोधपुर शहर में स्वाइन फ्लू का कहर जारी है। एमडीएम अस्पताल में भर्ती स्वाइन फ्लू से पीडि़त एक बुजुर्ग की मौत हो गई। साथ ही दो नए स्वाइन फ्लू पॉजिटिव रोगी भी सामने आए हैं।
जानकारी के अनुसार पालरोड जोधपुर निवासी 73 वर्षीय रोगी की मौत स्वाइन फ्लू से हो गई। जबकि इसी दिन विजयनगर जोधपुर निवासी 14 वर्षीय किशोरी और गुड़ा पाली निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग स्वाइन फ्लू की चपेट में आए है। गौरतलब है कि जोधपुर में इस साल में अब तक तक स्वाइन फ्लू के 108 रोगी सामने आए हैं, जबकि २५ मरीजों की मौत हो चुकी है।उल्लेखनीय है कि जोधपुर को एच-एन-1 संक्रमण ने हिला कर रख दिया है। शहर में स्वाइन फ्लू के रोगियों में दिनोंदिन बढ़ोतरी होती जा रही है। चिकित्सा प्रशासन की उदासीनता के चलते साल 2018 के शुरुआती डेढ़ महीने में 101 से ज्यादा मरीज स्वाइन फ्लू पॉजीटिव आ चुके हैं। वहीं डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायलॉजी लैब ने गत शुक्रवार को तीन नए रोगी सामने आने की पुष्टि की थी। जिनमें से तीनों रोगी महिलाएं थी।
जानलेवा बीमारी
साल 2018 में पिछले वर्ष के मुकाबले स्वाइन फ्लू के रोगी तेजी से सामने आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार गत दिनों 28 वर्षीय बाड़मेर निवासी महिला, 21 वर्षीय पीपाड़ सिटी जोधपुर निवासी महिला और ४० वर्षीय महादेवनगर जोधपुर निवासी महिला का स्वाइन फ्लू पॉजीटिव आया था। इस साल स्वाइन फ्लू से एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं। गौरतलब है कि बीते साल 2017 में स्वाइन फ्लू ने 28 जिंदगियां ले ली थी। गत वर्ष स्वाइन फ्लू के 930 सैम्पल लगे थे, इसमें 153 मरीज पॉजीटिव आए थे।
स्वाइन फ्लू से भया वह मंजर

जोधपुर में स्वाइन फ्लू ने एक भयावह मंजर बना दिया है। गत दो दिनों के दौरान दो महिलाओं की स्वाइन फ्लू से मौत हुई है। मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती सोजत शहर निवासी एक 26 वर्षीय विवाहिता की गुरुवार दोपहर मौत हो गई। उसकी पॉजीटिव रिपोर्ट की भी गत बुधवार को पुष्टि हुई थी। जबकि बीते इससे पहले भी गर्भवती महिला की स्वाइन फ्लू से ही मौत हुई थी। वहीं पाली रोहिट निवासी 40 वर्षीय मरीज भी स्वाइन फ्लू पॉजीटिव मिला था।
नहीं रुक रहा कहर
कुछ दिन के लिए धीमा पड़ा स्वाइन फ्लू का असर वापस कहर बन कर टूटना शुरू हो गया है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से इसका असर कम हो गया था, जो चार दिन से वापस तेज हो गया है। मौसम में आए बदलाव के बाद गत दिनों मेडिकल कॉलेज की माइक्रो बायलॉजी लैब में गत मंगलवार को जांच के लिए २५ नमूने आए थे। इनमें से तीन मरीजों में स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई थी। इनमें दो रोगी जोधपुर जिले के और एक बाड़मेर जिले का था। बाड़मेर जिले के गिड़ा क्षेत्र की निवासी 24 वर्षीय महिला, जोधपुर जिले के रोहिचाकलां निवासी 22 वर्षीय महिला और कुड़ी हाउसिंग बोर्ड निवासी ३३ वर्षीय महिला में स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई थी।
तेजी से फैल रहा स्वाइन फ्लू
यह रोग लोगों पर आफत बन कर कहर बरपा रहा है। गत दिनों बीजेएस कॉलोनी निवासी 30 वर्षीय युवक, पाल रोड निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग, पीपाड़ निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति व सोजत सिटी पाली निवासी 8 वर्षीय बालिका को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई थी। वहीं गर्भवती 22 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी। उसे छह माह का गर्भ था। गर्भवती महिला को पांच फरवरी को मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया था। जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। ध्यान रहे कि स्वाइन फ्लू सभी स्वाइन फ्लू पॉजीटिव आए नए रोगियों का आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो