जोधपुर

अपराधी को जोधपुर पकडऩे आई आंध्रप्रदेश पुलिस का फिसला ईमान, अधिकारी व सिपाही ये शर्मनाक कांड करने के आरोप में गिरफ्तार

युवक को आरोपी नहीं बनाने व वाहन जब्त नहीं करने के एवज में ली रिश्वत
 

जोधपुरNov 07, 2017 / 10:24 am

Nidhi Mishra

AP policemen arrested while taking bribe in Jodhpur

तीन किलो सोने की डकैती के आरोपियों को पकडऩे जोधपुर आई आंध्रप्रदेश की विशाखापट्टनम पुलिस का एक निरीक्षक, दो उप निरीक्षक व एक सिपाही सोमवार को बोरानाडा स्थित एक रेस्टोरेन्ट में 80 हजार रिश्वत लेते भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के हत्थे चढ़ गए। एसीबी ने चारों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से डेढ़ किलो सोना व दो पिस्टल बरामद की।
 

1.40 लाख में तय हुआ सौदा


ब्यूरो की विशेष शाखा के उपाधीक्षक जगदीश सोनी ने बताया कि 29 अगस्त को पाली जिले के रोहट क्षेत्र के गांव भींगाणा निवासी राकेश प्रजापत एक व्यक्ति से तीन किलोग्राम सोने की डकैती कर फरार हो गया था। इसकी जांच व आरोपियों की तलाश में वहां से पुलिस की टीम तीन दिन पहले जोधपुर व पाली आई थी। पुलिस ने डकैती का सोना खरीदने के आरोप में खारड़ा भांडू निवासी श्रवण सोनी को शुक्रवार शाम पकड़ा था। इसी प्रकरण में बरना बिलाड़ा हाला मीरानगर झालामण्ड निवासी रामनिवास पुत्र नाथाराम जाट को आरोपी नहीं बनाने व उसका वाहन जब्त नहीं करने के एवज में पुलिस टीम ने1.40 लाख रुपए मांगे। इस पर रामनिवास ने एसीबी में शिकायत की। बीस हजार रुपए दो दिन पूर्व व 40 हजार रुपए रविवार को दे दिए। इसका सत्यापन हो गया। पुलिस की यह टीम बोरानाडा स्थित शिव शक्ति रेस्टोरेंट में ठहरी हुई थी। यहां सोमवार सुबह परिवादी से 80 हजार रुपए बतौर रिश्वत लेते एसीबी ने चारों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर रिश्वत की राशि बरामद की। वहां मिला डेढ़ किलो सोना संभवत: डकैती का बरामदशुदा हो सकता है।
ये पकड़े गए

नोर्थ इस्ट डिवीजन क्राइम के पुलिस निरीक्षक आरबीआरके चौधरी, थाना परवाड़ा के उप निरीक्षक एसके शरीफ, थाना एमआर पेटा के उप निरीक्षक गोपालराम व वन टाउन के कांस्टेबल हरीप्रसाद।

 
 

आए थे आरोपी पकडऩे, खुद ही फंस गए

गत दिनों विशाखापट्टनम पुलिस टीम ने बोरानाडा थाना पुलिस के सहयोग से राकेश, श्रवण व हनंवत को गिरफ्तार किया था। इस घटनाक्रम के बीच आरोपी श्रवण ने खुद के अपहरण की झूठी कहानी भी रची। इसका भी मामला बोरानाडा में दर्ज है।

Home / Jodhpur / अपराधी को जोधपुर पकडऩे आई आंध्रप्रदेश पुलिस का फिसला ईमान, अधिकारी व सिपाही ये शर्मनाक कांड करने के आरोप में गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.