scriptस्वच्छ भारत अभियान पर करेंगे अमल, महिलाओं का इधर उधर भटकना होगा बंद | portable toilet in hanumangarh | Patrika News

स्वच्छ भारत अभियान पर करेंगे अमल, महिलाओं का इधर उधर भटकना होगा बंद

locationहनुमानगढ़Published: Jun 06, 2017 10:52:00 am

लघु शंका व शौच के लिए इधर-उधर भटकने की समस्या से महिलाओं को भी अब निजात मिलेगी। एनआरआई अरविंद सहारण ने हनुमानगढ़ की औरतो में जगाई अलख।

portable toilet

toilet

नौजवान संघ की ओर से गांधी चौक समीप पुरानी धान मंडी में मेडिकल स्टोर्स के पिछवाड़े पोर्टेबल पुरुष मूत्रालय तथा महिलाओं के लिए शौचालय स्थापित किया गया है। संघ के रोहिताश पोटलिया के अनुसार २५ हजार रुपए की लागत वाले इस शौचालय को सोमवार सुबह आमजन के लिए शुरु कर दिया है। 



इस मौके पर प्रवीण पांडर, मनीष देग, गगन मोंगा सहित अन्य मौजूद रहे। बताया कि मंडी में कई सार्वजनिक जगहों पर इन्हें स्थापित किया जाएगा। गौरतलब है कि एनआरआई अरविंद सहारण ने महिलाओं को शौच व लघु शंका के लिए हो रही परेशानी को देखते हुए प्रमुखता से समस्या उठाई थी पर सरकारी ढिलाई को देखते हुए नौजवानों ने अपने स्तर पर ही पोर्टेबल लघु शंका-शौचालय बनाने का बीड़ा उठाया। 


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो