scriptराजस्थान पर भारी आज का दिन, जयपुर और उदयपुर के बाद अब जोधपुर भी आग के हवाले | video: fire broke out in jodhpur after jaipur and udaipur | Patrika News

राजस्थान पर भारी आज का दिन, जयपुर और उदयपुर के बाद अब जोधपुर भी आग के हवाले

locationजोधपुरPublished: Jan 13, 2018 04:19:18 pm

Submitted by:

Nidhi Mishra

जोधपुर के हस्तशिल्प मेले में लगी आग…. नौ हजार की भीड़ बेकाबू… मेले में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे

 fire broke out in jodhpur after jaipur and udaipur

fire broke out in jodhpur after jaipur and udaipur

हस्तशिल्प मेले में आयोजकों की लापरवाही से लगी आग, बड़ा हादसा टला

आग लगने के दौरान 700 स्टालो में 9000 से ज्यादा लोगों की भीड़ मेला प्रांगण में मौजूद थी ,छुट्टी के कारण ज्यादातर बच्चे और महिलाए थी। कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल जोधपुर . रावण कस चबूतरा मैदान में चल रहे हस्तशिल्प उत्सव में शनिवार को एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। मेले में अचानक दोपहर में हैंडीक्राफ्ट स्टॉल में आग लग गई। देखते ही देखते ये आग एक से दूसरी स्टॉल तक फैल गई। इसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया। ये तो गनीमत रही कि आग ज्यादा नहीं फैली अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। मेला आयोजकों ने माइक अनांसमेंट कर दमकलें बुलाईं और इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। मेले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।मेले में ज्यादातर महिलाएं व बच्चे
शनिवार की छुट्टी होने के कारण मेले में ज्यादातर महिलाएं व बच्चे ही नजर आ रहे थे। जब आग लगी तब करीब 10 हजार के आस पास लोग इस परिसर में मौजूद थे। वहीं आवश्यक इंतजामात की कमी के चलते यहां महिलाओं व बच्चों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आग लगने के बाद यहां भगदड़ मच गई। लोगों को बड़ी मुश्किल से काबू किया जा सका। छोटे बच्चे रोने लगे। महिलाएं डर गईं। मेले में आग के तांडव के साथ ही दहशत भी फैल गई।
आयोजकों की लापरवाही से लगी आग

-पूरे मेले में कहीं भी फायर सेफ्टी उपकरण मौजूद नहीं थे।
-पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं यहां नहीं की गई थी।

-आपातकालीन प्रबंधन भी ना के बराबर थे।
-इतने बड़े मेले में प्रवेश और निकास के लिए केवल दो ही रास्ते हैं। इनमें भी स्टॉल्स की वजह से कई रुकावटें हैं।
-शहर में चर्चा रही कि मेला कुछ लोगों की राजनीति चमकाने और मंत्री तक अप्रोच हासिल करने का जरिया है।
– सूत्रों के अनुसार पार्टी विशेष के चहेतों को फ्री स्टॉल आवंटित की गई।

-मेले में करोड़ों का कलेक्शन हुआ, लेकिन कभी हिसाब सार्वजनिक नहीं किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो