scriptVIDEO : जोधपुर की टूटी सड़कों को फिर मिलेगा जीवनदान, जेडीए की जारी राशि सुन चौंक पड़ेंगे आप | VIDEO : New roads will be built in Jodhpur city | Patrika News

VIDEO : जोधपुर की टूटी सड़कों को फिर मिलेगा जीवनदान, जेडीए की जारी राशि सुन चौंक पड़ेंगे आप

locationजोधपुरPublished: Feb 07, 2018 10:57:17 am

जेडीए ने जोधपुर शहर की सड़कों के निर्माण, सुदृढ़ीकरण व चौड़ी करने के कार्यों को प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृतियां दी हैं।

New roads will be built in Jodhpur city

johpur jda

जोधपुर शहर में अब चमचमाती सड़कों का जाल बिछेगा। इससे शहर की शक्लो-सूरत बदल जाएगी। नगर का यह रूप न केवल शहर के बाशिंदों, वाहन चालकों के लिए अच्छा व सुविधाजनक रहेगा, बल्कि देसी विदेशी सैलानियों को भी खूब लुभाएगा। यह बॉलीवुड व हॉलीवुड की फिल्मों और सेलिब्रिटीज पार्टियों के लिए भी अच्छा रहेगा।
स्वीकृति जारी कर निविदाएं आमंत्रित

जेडीए की ओर से शहर की विभिन्न आवासीय योजनाओं में 1600 लाख रुपए की लागत से सड़कों के डब्ल्यूबीएम, डामरीकरण व सुदृढ़ीकरण करने के लिए मंगलवार को वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर निविदाएं आमंत्रित की है। अब 15 मार्च को निविदाएं खोलने के बाद कार्यादेश जारी किए जा सकेंगे।
यहां होंगी चमचमाती सड़कें

जेडीए आयुक्त दुर्गेशकुमार बिस्सा ने बताया कि रविनगर, बालाजीनगर, गायत्री नगर, जेके नगर, मरुधर केसरीनगर, शोभावतो की ढ़ाणी, भास्कर नगर, अम्बिका नगर, विक्रमजी का बेरा, शिवशक्ति नगर, खोडियार नगर, भवानीनगर, आदर्श नगर, नारायणनगर, जमननगर, सिन्धी मुस्लिम बस्ती, गजेंद्रनगर, वद्र्धमान नगर, राज सरोवर, दीपनगर, रुक्मिणी नगर, मंगलम कॉलोनी, अमृतनगर, वास्तुनगर, आदर्श नगर, खेतेश्वरनगर, करणीनगर व टाउनशिप, सांगरिया धर्म कांटा, विश्वकर्मानगर, रतननगर, एवरग्रीन नगर, जेके नगर, महादेव नगर व आशापूर्णा सिटी सहित आसपास के क्षेत्र में डब्ल्यूबीएम व सड़कों का डामरीकरण किया जाएगा।
इन इलाकों में भी बनेंगी सड़कें

इसी प्रकार इंद्रा मजदूर नगर, मामा अचलेश्वरनगर, सांगरिया गांव, झालामण्ड, ज्युडिशियल एकेडमी, वायु विहार, हरि सभा आश्रम रोड, पृथ्वीराजनगर, विवेकानन्द कॉलोनी, सज्जनलीला विहार, लक्ष्मणनगर, न्यू लीला विहार, प्रेम विहार, मुकुंद विहार, सारण नगर, शिव विहार, जाम्बेश्वर नगर, राजेंद्र नगर, सारण नगर ए, बी रोड व धानेश नगर, पाबूपुरा, शिकारगढ़, अशोक विहार और अशोक एन्कलेव में सिवरेज से क्षतिग्रस्त सड़कों का नवीनीकरण कर पूर्ण रूप से सड़क निर्माण किया जाएगा।
डामरीकरण का कार्य करवाया जाएगा

इसी प्रकार जोन पश्चिम के क्षेत्राधिकार में भारत नगर, कुलदीप विहार, श्यामनगर, अरिहंत नगर, वैष्णव नगर, नेहरू नगर, सुगन

विहार, आदेश्वर नगर, आशापुरम, रामदेवनगर, विजयनगर, कुबेर नगर, रवि नगर व विश्वकर्मा नगर इत्यादि में सीवर लाइन से क्षतिग्रस्त सड़कों पर डब्ल्यूबीएम व डामरीकरण का कार्य करवाया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो