scriptदिवाली पर होंगी खुशियां दोगुनी… नहीं बढ़ेंगे इन चीजों के दाम! | video: state Govt to take action against black marketing | Patrika News
जोधपुर

दिवाली पर होंगी खुशियां दोगुनी… नहीं बढ़ेंगे इन चीजों के दाम!

त्योहारी सीजन में रुकेगी कालाबाजारी, जमाखोरों के खिलाफ राज्य सरकार करेगी कार्रवाई
 

जोधपुरSep 03, 2017 / 12:09 pm

Chainraj Bhati

state Govt to take action against black marketing

state Govt to take action against black marketing

त्योहारी सीजन में बढ़ रहे चीनी व प्याज के दामों पर अंकुश लगाने के लिए केन्द्र सरकार ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। सरकार ने सभी राज्यों को त्योहारी सीजन से पहले चीनी के बढ़ते दाम को देखते हुए इस पर भी स्टॉक लिमिट की घोषणा कर दी है। प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगाम कसने के लिए केंद्र सरकार ने राज्यों से सटोरियों के खिलाफ एक्शन करने और व्यापारियों पर प्याज की स्टॉक सीमा लागू करने के लिए कहा है। इस सम्बंध में निर्देश दिए गए हैं कि प्याज के कारोबारियों और सौदागरों पर नियंत्रण के कदम उठाए जाए, ताकि वाजिब दाम पर पर्याप्त उपलब्धता हो सके। खाद्य मंत्रालय ने इस निर्णय को 25 अगस्त को अधिसूचित किया था। खाद्य मंत्रालय ने इस निर्णय को 25 अगस्त को अधिसूचित किया था। खाद्य मंत्रालय ने इस निर्णय को 25 अगस्त को अधिसूचित किया था। 
प्याज पर कार्रवाई का जिम्मा राज्य को

सीकर, जोधपुर, कोटा सहित कई इलाकों में प्याज की पैदावार हुई थी। पहले तो इसके दाम कम ही रहे, लेकिन बाद में प्याज के दाम २५ रुपए किलो पहुंच गए थे। एेसे में सरकार ने इनके दामों पर अंकुश लगाने के लिए यह निर्णय किया। खाद्य मंत्रालय ने यह भी कहा कि राज्य सरकारें अब प्याज की स्टॉक सीमा तय कर सकती हैं, साथ ही जमाखोरी विरोध अभियान, सटोरियों और जमाखोरों के खिलाफ एक्शन करने जैसे बहुत से कदम उठा सकती है। त्योहारी सीजन में रुकेगी कालाबाजारी, जमाखोरों के खिलाफ राज्य सरकार करेगी कार्रवाई
२५ हजार क्विंटल चीनी की स्टॉक लिमिट


चीनी व्यापारियों की मानें तो प्रत्येक लाइसेंसी को ढाई हजार क्विंटल चीनी की स्टॉक लिमिट तय की गई है। हालांकि व्यापारियों का कहना हैं कि इस लिमिट का कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बाजार में वर्तमान में ४२ रुपए से चीनी के भाव शुरू हो रहे हैं। त्योहारी सीजन में रुकेगी कालाबाजारी, जमाखोरों के खिलाफ राज्य सरकार करेगी कार्रवाई

Home / Jodhpur / दिवाली पर होंगी खुशियां दोगुनी… नहीं बढ़ेंगे इन चीजों के दाम!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो