scriptबैठक में उठाई शराब ठेका हटाने की मांग | the meeting demanded removal contract rose wine | Patrika News

बैठक में उठाई शराब ठेका हटाने की मांग

locationजोधपुरPublished: Oct 25, 2016 12:25:00 pm

Submitted by:

gaurav khandelwal

दौसा नांगलराजावतान थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने सोमवार को आलूदा कस्बे की अथाई पर ग्रामीणों की बैठक ली । ग्रामीणों ने कस्बे में शिव मंदिर के पीछे चल रहे शराब के ठेके को हटाने की मांग की। इस पर थाना प्रभारी ने पुलिस अधीक्षक से बात कर ठेके को शीघ्र ही हटाने का आश्वासन दिया।

meeting

meeting

दौसा नांगलराजावतान थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने सोमवार को आलूदा कस्बे की अथाई पर ग्रामीणों की बैठक ली । 

ग्रामीणों ने कस्बे में शिव मंदिर के पीछे चल रहे शराब के ठेके को हटाने की मांग की। इस पर थाना प्रभारी ने पुलिस अधीक्षक से बात कर ठेके को शीघ्र ही हटाने का आश्वासन दिया। 
थाना प्रभारी ने बताया कि आलूदा में सीपीओ रात को पुलिस के साथ गश्त देने का काम बहुत ही अच्छी तरह से कर रहे हैं, जो सराहनीय है। ग्रामीणों ने बाजार में थड़ी-ठेलों के अतिक्रमण की शिकायत भी की थी। इस पर तुरंत ही 
कार्रवाई कर अतिक्रमण हटवा दिया गया। थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से कस्बे में कोई भी शिकायत होने पर सीधे उनसे बात करने के लिए कहा। पुलिसकर्मी एएसआई विजयपाल सिंह, मुकेश कुमार सैनी, शिवचरण मीना, अखिलेश कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो