scriptतेरह करोड़ की ठगी का आरोपी कम्पनी मालिक गिरफ्तार | video: Thirteen crores of fraud accused company owner arrested | Patrika News

तेरह करोड़ की ठगी का आरोपी कम्पनी मालिक गिरफ्तार

locationजोधपुरPublished: Jan 13, 2018 05:08:59 pm

Submitted by:

Vikas Choudhary

देशभर में सत्रह सौ करोड़ रुपए ठगे..रोहतक जेल से प्रोडक्शन वारंट गिरफ्तार करके लाए जोधपुर

Thirteen crores of fraud accused company owner arrested

Thirteen crores of fraud accused company owner arrested

विश्वामित्र इंडिया परिवार का संचालक है आरोपी.. देशभर में सत्रह सौ करोड़ रुपए ठगे..रोहतक जेल से प्रोडक्शन वारंट गिरफ्तार करके लाए जोधपुर


जोधपुर के प्रतापनगर थाना पुलिस ने निवेश के नाम पर तेरह करोड़ रुपए की ठगी के मामले में विश्वामित्र इंडिया परिवार कम्पनी के मालिक को गिरफ्तार किया है उसे हरियाणा की रोहतक जेल से प्रोडक्शन वारंट गिरफ्तार कर लाया गया है उस पर देश भर में सत्रह सौ करोड़ रुपए की ठगी का आरोप है।
उप निरीक्षक हिंगलाजदान ने बताया कि प्रकरण में यूपी के गोरखपुर निवासी मनोज कुमार चन्द को रोहतक जेल से प्रोडक्शन वारंट गिरफ्तार किया गया है उसे शनिवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा आरोपी मनोज कुमार चन्द विश्वकर्मा इंडिया परिवार का संचालक है उसने कम्पनी के नाम से देश भर में ऑफिस खोले और निवेश के नाम पर करोड़ों रुपए जमा किए फिर रुपए बटोरकर ऑफिस बंद कर दिए गत वर्ष उसके व कर्मचारियों के खिलाफ तेरह करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया था।
सीआईडी ने जब्त की तेरह सौ करोड़ की सम्पति

पुलिस का कहना है कि ऊंची ब्याज दिलाने के नाम पर आमजन से करोड़ों रुपए जमा करके आरोपी ने देश भर में बारह तेरह सौ करोड़ रुपए की सम्पति खरीदी थी जिसे कोलकाता की सीआईडी ने जब्त कर रखी है सम्पति के बेचान पर रोक भी लगाई गई है उसके बैंक खाते व लॉकर भी जब्त हैं।
देशभर में सत्रह सौ करोड़ जमा कर पांच सौ करोड़ ठगे

पुलिस का कहना है कि आरोपी की कम्पनी ने देश भर के सत्रह राज्यों में सत्रह सौ करोड़ रुपए जमा किए उसके खिलाफ देश भर में पांच सौ करोड़ रुपए की ठगी करने के मामले दर्ज हैं तेरह राज्यों में पैंतीस मामले दर्ज है।
जोधपुर में ठगी का ये कोई पहला मामला नहीं है।
-आए दिन हो रहे है लोग शिकार
-पुलिस की पहुंच से है दूर
-कर रहे लोगों को गुमराह
-हो जाते हैं कई लोग शिकार
-देते है पैसे कमाने का लालच
-बेरोजगारों को फसातें है पहले
-नौकरी का झासां
-अनगिनत जाल रखते हैं बिछाएं
पुलिस का कहना है कि ऊंची ब्याज दिलाने के नाम पर आमजन से करोड़ों रुपए जमा करके आरोपी ने देश भर में बारह तेरह सौ करोड़ रुपए की सम्पति खरीदी थी जिसे कोलकाता की सीआईडी ने जब्त कर रखी है सम्पति के बेचान पर रोक भी लगाई गई है उसके बैंक खाते व लॉकर भी जब्त हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो