scriptजोधपुर में कलक्टर के आदेशों की उड़ाई गई धज्जियां, ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे बच्चे | violation of collector orders in Jodhpur | Patrika News

जोधपुर में कलक्टर के आदेशों की उड़ाई गई धज्जियां, ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे बच्चे

locationजोधपुरPublished: Jan 10, 2017 12:28:00 pm

Submitted by:

Nidhi Mishra

स्कूलों में नहीं हुई कलक्टर के आदेश की पालना

violation of orders

violation of orders

कड़ाके की ठण्ड के बावजूद मंगलवार सुबह शहर की कई स्कूलों में बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे। कलक्टर के आदेश के बावजूद सुबह-सुबह बालवाहियां बच्चों को लेने के लिए घरों के बाहर पहुंच गई, मजबूरी में अधिकांश अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल भेजना पड़ा। दिनभर सर्दी पडऩे से बच्चे स्कूल में ठिठुरते रहे।
READ MORE: जोधपुर के फलोदी में पारा जमाव बिन्दु के नीचे, पूरे प्रदेश में शीतलहर, शरीर में महसूस हो रही गलन

शहर में बीते दो दिन से पड़ रही तेज सर्दी की वजह से सोमवार शाम को कलक्टर बिष्णुचरण मलिक ने आदेश जारी करके कक्षा पहली से पांचवी तक के स्कूली बच्चों का समय सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे कर दिया लेकिन देर शाम आदेश जारी होने से अधिकांश स्कूल अपडेट नहीं हो पाए और उन्होंने अपना स्कूली समय नहीं बदला। कलक्टर ने यह आदेश 16 जनवरी तक के लिए निकाला था।
READ MORE: जो बीत गया, वो भी अच्छा था और जो आएगा, वह भी अच्छा होगा: आसाराम

गौरतलब है कि शिक्षा विभाग ने इस बार 24 दिसम्बर से लेकर 8 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया था। लेकिन इस बार जनवरी के प्रथम सप्ताह में तेज सर्दी नहंी पड़ी। जैसे ही अवकाश का अंतिम दिन था, कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो