जोधपुर

विशाखापट्टनम पुलिस के तीन अधिकारी व एक सिपाही ने जोधपुर में दिया इस कांड को अंजाम, यूं एसीबी ने धरा

ब्यूरो की विशेष शाखा के उपाधीक्षक जगदीश सोनी ने बताया कि विशाखापट्टनम में एक व्यक्ति से तीन किलो सोने की डकैती हुई थी।

जोधपुरNov 06, 2017 / 03:29 pm

Chainraj Bhati

visakhapatnam police arrested taking bribe, jodhpur boranada police station, jodhpur ACB, bribe cases in jodhpur, crime news of jodhpur

जोधपुर . शहर में आए दिन पुलिस की सुस्ती के किस्से जानने में आते रहते हैं। लेकिन इस बार दूसरे राज्य की पुलिस ने यहां आकर एेसा कांड किया कि वह एक बड़ा मुद्दा बन गया है। मीडिया जगत सहित आमजन में भी यह कांड सुर्खियां बटोर रहा है। यह कांड आखिर है क्या आइए जानिए क्या है पूरा मामला। तीन किलो सोना डकैती के मामले की जांच में जोधपुर आई आंध्र प्रदेश की विशाखापट्टनम पुलिस का एक निरीक्षक, दो उप निरीक्षक व एक सिपाही सोमवार को बोरानाडा स्थित एक रेस्टोरेन्ट में एक सुनार से अस्सी हजार रिश्वत लेते भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के हत्थे चढ़ गए पुलिस से डकैती का डेढ़ किलो सोना भी मिला है।
 

ब्यूरो की विशेष शाखा के उपाधीक्षक जगदीश सोनी ने बताया कि विशाखापट्टनम में एक व्यक्ति से तीन किलो सोने की डकैती हुई थी। जिसकी जांच व आरोपियों की तलाश में विशाखापट्टनम पुलिस की एक टीम तीन दिन पहले जोधपुर व पाली आई थी। पुलिस ने सोना खरीदने के आरोप में खारड़ा भांडू गांव निवासी श्रवण सोनी को शुक्रवार शाम पकड़ा था। जिसे छोडऩे व केस में मदद करने की एवज में रिश्वत मांगी गई। जिसकी शिकायत एसीबी से की गई गोपनीय सत्यापन के बाद एसीबी ने सोमवार सुबह पाल रोड पर बोरानाडा के पास स्थित एक रेस्टोरेन्ट में छापा मारकर सोनी से अस्सी हजार रुपए रिश्वत लेते विशाखापट्टनम पुलिस के एक निरीक्षक, दो उप निरीक्षक व एक सिपाही को पकड़ लिया।
 

इनके कब्जे से रिश्वत राशि व डेढ़ किलो सोना भी मिला है। जो संभवत: डकैती का हो सकता है। ब्यूरो का कहना है पुलिस ने सोनी से रविवार को भी चालीस हजार रुपए लिए थे। इसके अलावा सोनी ने एटीएम से बीस हजार रुपए निकालकर भी विशाखापट्टनम पुलिस के अधिकारियों को दिए थे। यानि पुलिस सोनी से 1.40 लाख रुपए ले चुकी है। आरोपियों को बोरानाडा थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है। जांच पड़ताल के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.