scriptजोधपुर पहुंचे वांग्चुक ने कहा, सफलता चाहिए तो अपना सपना खुद चुनो और आगे बढ़ो | Wangchuk arrived in Jodhpur, said, if you want success, choose your dr | Patrika News

जोधपुर पहुंचे वांग्चुक ने कहा, सफलता चाहिए तो अपना सपना खुद चुनो और आगे बढ़ो

locationजोधपुरPublished: Sep 20, 2019 01:34:34 am

Submitted by:

Nandkishor Sharma

फिल्म ‘थ्री इडियट’ में आमिर ने सोनम वांग्चुक के असली जीवन पर आधारित किरदार को फुनसुख वांगडू नाम से निभाया

जोधपुर पहुंचे वांग्चुक ने कहा, सफलता चाहिए तो अपना सपना खुद चुनो और आगे बढ़ो

Wangchuk arrived in Jodhpur, said, if you want success, choose your dream and go ahead,Wangchuk arrived in Jodhpur, said, if you want success, choose your dream and go ahead,Wangchuk arrived in Jodhpur, said, if you want success, choose your dream and go ahead

जोधपुर. लद्दाखी अभियंता, अविष्कारक, वैज्ञानिक और शिक्षा सुधारवादी सोनम वांग्चुक का कहना है कि पढ़ाई अपने अंदर के हुनर को विकसित करने के लिए होनी चाहिए। ना कि किसी पड़ौसी अथवा आपके दोस्त या मां बाप के जो अलग सपने हो उसको पूरा करने के लिए । बच्चों का जिस विषय में रूझान है हुनर है यदि उस दिशा में आगे ले जाएंगे तो दुनिया के बेहतरीन बन पाएंगे। किसी और के सपने पर चलाना चाहे तो आप सैकन्ड हैंड ही रहेंगे। इसीलिए आगे बढऩे के लिए अपना सपना खुद चुनना चाहिए। उम्मेद भवन में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहली बार जोधपुर पहुंचे सोनम वांग्चुक ने एयरपोर्ट पर राजस्थान पत्रिका से बातचीत में जब उनके स्टुडेन्ट्स के बारे में सवाल पूछे जाने पर कहा कि उनके लिए सभी स्टुडेन्ट्स बराबर और कीमती है। कई अच्छे किसान बनकर दूरदराज स्थानों पर शांतिपूर्ण जीवन यापन तो कई विश्व स्तर लोकप्रिय हुए और खुद की शांति और दूसरों की शांति के लिए कार्य कर रहे है। वर्ष 1988 में छात्रों के समूह के माध्यम से स्टुडेन्ट्स एजुकेशनल एण्ड कल्चरल मूवमेंट ऑफ लद्दाख मूवमेंट चला रहे संस्था के संस्थापक निदेशक वांग्चुक से बॉलीवुड हिट फिल्म ‘थ्री इडियट’ में फिल्म अभिनेता आमिर खान की ओर से उनके जीवन पर आधारित किरदार फुनसुख वांगडू नाम से निभाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि देखिए असली जिंदगी दिलचस्प है। इस पर मैं ज्यादा ना तो रुचि रखता हूं और ना कुछ कहना चाहता हूं। जिंदगी में आगे बढऩे के लिए फिल्मी जिंदगी की जरूरत नहीं है। लद्दाख को स्वतंत्र राज्य का दर्जा मिलने के सवाल पर वांग्चुक ने कहा कि अब उम्मीद है हर चीज लोग की मंशानुसार होगी। लद्दाख अब लद्दाख के लिए सोचेगा। वरना किसी और स्टेट का टुकड़ा लेकर हमें चुप रहना पडऩा था। उल्लेखनीय है वाग्चुक हो अब तक वैश्विक पुरस्कार, रोलेक्स अवार्ड फॉर एंटरप्राइज रियल हीरो अवार्ड, रमेन मैग्सेसे पुरस्कार मिल चुके है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो