scriptDev Diwali श्रद्धा से मनाई, दीपदान से जगमगाए जलाशय | Water bodies sparkled with lamps on Dev Diwali | Patrika News

Dev Diwali श्रद्धा से मनाई, दीपदान से जगमगाए जलाशय

locationजोधपुरPublished: Nov 12, 2019 08:30:24 pm

Submitted by:

M I Zahir

जोधपुर. कार्तिक पूर्णिमा ( kartik purnima ) पर मंगलवार को देव दिवाली ( Dev Diwali ) श्रद्धा से मनाई गई। इस मौके तीर्थ स्थलों पर पवित्र स्नान और दीपदान का विशेष महत्व होने के कारण पवित्र जलाशयों ( water bodies ) पर दीपदान किया गया, जिसमें दीपदान कर जलाशयों के संरक्षण का संकल्प लिया गया। इसमें राजस्थान पत्रिका ( Rajasthan patrika ) ने भी सामाजिक सरोकार ( Social concern ) निभाया।
 
 
 

...

Water bodies sparkled with lamps on Dev Diwali,Water bodies sparkled with lamps on Dev Diwali,Water bodies sparkled with lamps on Dev Diwali,Water bodies sparkled with lamps on Dev Diwali

जोधपुर. ( jodhpur news.current news ).हल्की-हल्की ठंडी बयार के बीच रंगबिरंगी रोशनी और रंगबिरंगी इंद्रधनुषी छटा बिखर रही थी और लोग खुश नजर आ रहे थे। कार्तिक पूर्णिमा ( kartik purnima ) पर मंगलवार को देव दिवाली ( Dev Diwali ) श्रद्धा से मनाई गई। इस मौके तीर्थ स्थलों पर पवित्र स्नान और दीपदान का विशेष महत्व होने के कारण पवित्र जलाशयों ( water bodies ) पर दीपदान किया गया, जिसमें दीपदान कर जलाशयों के संरक्षण का संकल्प लिया गया। इसमें राजस्थान पत्रिका ( Rajasthan Patrika ) ने भी सामाजिक सरोकार ( Social concern ) निभाया।
तीर्थ स्थलों पर पवित्र स्नान और दीपदान का विशेष महात्म्य होने के कारण पवित्र जलाशयों पर दीपदान किया गया। राजस्थान पत्रिका की ओर से ‘ अमृतं जलम ‘ अभियान और सामाजिक सरोकार कार्यक्रम के तहत विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व स्वयंसेवी संस्थाओं व क्षेत्रवासियों के सहयोग से शहर के प्रमुख जलाशयों के मेहराबदार घाटों पर दीपदान किया गया। प्रभु प्रेमी संघ जोधपुर की ओर से जूना पीठाधीश्वर अवधेशानंद का जन्म दिवस मंगलवार को प्रकाशोत्सव के रूप में मनाया गया। सिवांचीगेट स्थित शिवदत्त स्मारक परिसर में शाम को भक्ति संध्या हुई। राजस्थान पत्रिका और संघ सदस्यों की ओर से पांच हजार एक दीप प्रज्ज्वलित कर जलाशयों की स्वच्छता का संकल्प लिया गया। राजस्थान पत्रिका, चैनेश्वर श्रीमद्भागवत सेवा समिति व चांद बावड़ी क्षेत्र समिति की साझा मेजबानी में परकोटे के प्राचीन जलाशय चांद बावड़ी व जैता बेरा आदि जलाशयों में कार्तिक पूर्णिमा को दीपदान कर पर्यावरण व जलाशय संरक्षण का संकल्प लिया गया। शाम से क्षेत्रवासियों ने घरों से दीपक लाकर जलाशय परिसर में दीपमाला सजाई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो