जलदाय विभाग ने काटे पानी के अवैध कनेक्शन, वापस करने वालों पर जुर्माने की तैयारी
जलदाय विभाग ने काटे पानी के 78 अवैध कनेक्शन, वापस करने वालों पर जुर्माने की तैयारी
जोधपुर
Published: April 07, 2022 08:03:25 pm
जलदाय विभाग ने काटे पानी के 78 अवैध कनेक्शन, वापस करने वालों पर जुर्माने की तैयारी
आगोलाई@जोधपुर. आगोलाई व आस-पास की 4-5 ग्राम पंचायतों में व्याप्त भंयकर पेयजल संकट व ग्रामीणों की लगातार शिकायतों के बाद हरकत में आए जलदाय विभाग द्वारा गगाड़ी-जीयाबेरी-आगोलाई पेयजल पाइपलाइन पर बड़ी संख्या में हो रखे अवैध जल कनेक्शन काटने का अभियान शुरू किया है। जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता मनोजकुमार व्यास ने बताया कि 2 अप्रेल से शुरू हुए अभियान में विभाग द्वारा अब तक 78 अवैध जल कनेक्शन काटकर लोगों को पाबंद किया हैं। खुडियाला, उटाम्बर, चांचलवा, जीयाबेरी सहित गगाड़ी से लेकर आगोलाई तक बड़ी संख्या में लोगों ने अवैध कनेक्शन पानी बेचने की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही हैं । कहीं-कहीं तो लोगों द्वारा बड़े पाइप डालकर तो कही पर एक साथ 3-3 पाइप डालकर पानी चोरी करते पकड़े गए । वहीं खुडियाला के पास भाटियों की ढ़ाणी में 3 इंच से बड़ा पाइप मुख्य पाइपलाइन से जोड़कर एक खेत में करीब डेढ़ दर्जन से अधिक सिंचाई के फव्वारे लगाए हुए थे । विभाग द्वारा अवैध कनेक्शन करने में काम ली गई सामग्री जब्त की जा रही हैं । साथ ही विभाग द्वारा सभी अवैध जल कनेक्शन करने वालों को चिन्हित करने की कार्यवाई की जा रही हैं ताकि वापस अवैध कनेक्शन करने विभाग द्वारा जुर्माने के साथ-साथ एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाई अमल में लाई जाएंगी । गुरूवार को कोनरी -देवगढ़ पाइपलाइन पर कनेक्शन काटे गए । अभियान में पूनाराम, महिपाल, रामचन्द्र कड़ेला सहित विभागीय व ठेकेदार के कर्मचारियों की टीम लगी हुई हैं । कनेक्शन काटने का यह अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा ।

जलदाय विभाग ने काटे पानी के अवैध कनेक्शन, वापस करने वालों पर जुर्माने की तैयारी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
