scriptइस कारण जोधपुर के हजारों घरों में नहीं हो पाएगी जलापूर्ति, जानिए किस क्षेत्र में बाधित होगी सप्लाई | water supply in jodhpur | Patrika News

इस कारण जोधपुर के हजारों घरों में नहीं हो पाएगी जलापूर्ति, जानिए किस क्षेत्र में बाधित होगी सप्लाई

locationजोधपुरPublished: Jan 04, 2018 11:31:57 am

Submitted by:

Chainraj Bhati

जलापूर्ति १० जनवरी व १० जनवरी को होने वाली जलापूर्ति ११ जनवरी को होगी।

water will not be supplied in jodhpur

water supply in jodhpur, water in jodhpur, kaylana lake jodhpur, jodhpur news, surpura dam

जोधपुर . चौपासनी और झालामण्ड फिल्टर हाउस पर सफाई कार्य के चलते शहर में इनसे जुड़े इलाकों की जलापूर्ति बाधित रहेगी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, नगर खण्ड-तृतीय (उविरा) के अधिशाषी अभियंता राजेशकुमार अग्रवाल ने बताया कि ८ जनवरी रात १२ बजे से ९ जनवरी १२ बजे तक चौपासनी फिल्टर हाउस और ९ जनवरी सुबह ८ बजे से १० जनवरी सुबह ८ बजे तक झालामंड फिल्टर हाउस पर सफाई कार्य चलेगा। इसके चलते ९ जनवरी को चौपासनी व झालामण्ड से जुड़े क्षेत्रों की जलापूर्ति १० जनवरी व १० जनवरी को होने वाली जलापूर्ति ११ जनवरी को होगी।

इन इलाकों की बाधित रहेगी जलापूर्ति

ज्यूडिश्यिल एकेडमी हाइकोर्ट, सांगरिया फांटा क्षेत्र, जाटों की ढाणी के उच्च जलाश्य से जुड़े क्षेत्र, रीको कृष्णानगर, करणीनगर, मीरानगर और झालामण्ड के आसपास के क्षेत्र, कुड़ी भगतासनी सेक्टर 1 से 9 से सम्बन्धित क्षेत्र, जनता कॉलोनी, रामेश्वर नगर, मधुबन सरस्वती नगर, गंगा विहार, केके कॉलोनी, भगत की कोठी और रातानाडा पम्पिंग स्टेशन से जलापूर्ति होने वाले सभी क्षेत्र जैसे एयरफोर्स, गोल्फकोर्स, रातानाडा, सर्किट हाउस, शक्ति कॉलोनी, सुभाष चौक, शिकारगढ़, राई का बाग, गजानंद हिल, शिव मंदिर एसआर, कमला नेहरू नगर, जीएसआर सुथला से सम्बन्धित क्षेत्र, कमला नेहरू नगर सेक्टर ए, बी, सी, डी, और विस्तार, डिफेन्स कॉलोनी, चांदणा भाखर, ज्योति नगर, राजीव गांधी कॉलोनी, सूथला, ज्वाला विहार, हिंगलाज नगर, डीआईजी फिरोज खंा कॉलोनी, जोशी कॉलोनी, शिव कॉलोनी, हुडको क्वार्टर और गुरों के तालाब का कुछ क्षेत्र चौपासनी गांव, शिक्षक कॉलोनी, लहरिया क्षेत्र, महावीरपुरम, विजयनगर व चौपासनी हाउसिंग बोर्ड समस्त सेक्टर 1-25, देवनगर, भट्टी की बावड़ी और देवनगर चौकी से सम्बन्धित क्षेत्र, शास्त्री नगर समस्त सेक्टर, मथुरादास माथुर अस्पताल, न्यू पावर हाउस रोड, हैवी इंडस्ट्रियल एरिया, हड्डी मिल, मिल्कमैन कॉलोनी, सुभाष नगर, खेमे का कुआं, बासनी द्वितीय फेज, पाल रोड के आसपास का क्षेत्र, डीपीएस चौराहा, कनिष्का, आशापूर्णा, एम्स रोड कॉलोनियां रतन नगर, रूप रजत, रवि नगर, कृष्णा नगर, एसआर से जुड़ी कॉलोनियां, वैष्णव नगर, शंकर नगर और पीएफ ऑफिस के पास का क्षेत्र।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो