scriptWater supply – इन फिल्टर हाउस से जुड़े क्षेत्रों के मकानों में 30 अप्रेल को नहीं आएगा पानी, यहां होगी जलापूर्ति | Water supply - Water will not come to homes on April 30 | Patrika News
जोधपुर

Water supply – इन फिल्टर हाउस से जुड़े क्षेत्रों के मकानों में 30 अप्रेल को नहीं आएगा पानी, यहां होगी जलापूर्ति

Water supply – पानी के अवैध कनेक्शन काटने के निर्देश

जोधपुरApr 28, 2022 / 04:17 pm

जय कुमार भाटी

Water supply - इन फिल्टर हाउस से जुड़े क्षेत्रों के मकानों में 30 अप्रेल को नहीं आएगा पानी, यहां होगी जलापूर्ति

Water supply – इन फिल्टर हाउस से जुड़े क्षेत्रों के मकानों में 30 अप्रेल को नहीं आएगा पानी, यहां होगी जलापूर्ति

Water supply – जल संचय के लिए होने वाला पेयजल शटडाउन इस बार 1 मई को होगा। शहर के कायलाना, चौपासनी व सुरपुरा फिल्टर हाउस से संबन्धित सभी क्षेत्रों में 30 अप्रेल को होने वाली जलापूर्ति 1 को और 1 मई को होने वाली जलापूर्ति 2 तारीख को होगी। इस अवधि में शहर में स्थित मुख्य चिकित्सालयों एवं क्वारंटाइन केन्द्रों में उनकी आवश्यकता के अनुरूप जलापूर्ति की जाएगी। झालामण्ड व तखत सागर फिल्टर हाउस से जुडे क्षेत्र सरस्वती नगर एवं कुडी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के विभिन्न सेक्टर एवं पाल बाईपास, शिल्पग्राम के आस-पास क्षेत्रो में 30 तारीख सुबह 10 बजे तक की जाने वाली जलापूर्ति सामान्य रुप से होगी। इन क्षेत्रों में 1 मई को की जाने वाली जलापूर्ति 2 को व 2 तारीख को होने वाली जलापूर्ति 3 को होगी।

पानी के अवैध कनेक्शन काटने के निर्देश
लूनी. कस्बे के उपखण्ड कार्यालय में बुधवार को आयोजित उपखण्ड स्तरीय पेयजल निगरानी एवं समन्वय समिति की बैठक में विभिन्न जगहों पर चल रहे अवैध जल कनेक्शन काटने के निर्देश दिए गए। बैठक की अध्यक्षता कर रहे उपखण्ड अधिकारी गोपाल परिहार ने बताया कि उपखण्ड क्षेत्र के कई गांवों में वर्षों से बंद सार्वजनिक कुओं को वापिस शुरू करने के लिए मोटर पम्प लगाकर व आवश्यक सुविधा करते हुए ग्रामीणों को व पशुओं के लिए पेयजल उपलब्ध कराने, क्षेत्र के कई गावों में कुडी हौद से आने वाली मुख्य पाइप लाइन पर किए गए अवैध कनेक्शनों को पुलिस इमदाद के साथ सख्ती से कार्यवाही करते हुए काटने तथा पेयजल की चोरी करने वालों के खिलाफ पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए। बैठक में जलदाय विभाग के अधिकारियों को अभावग्रस्त गांवों में टेंकरों से जलापूर्ति के निर्देश दिए। बैठक में तहसीलदार मंजु देवासी, जलदाय विभाग के सहायक अभियन्ता महिराम विश्नोई, नरेन्द्रपाल सिंह, कनिष्ट अभियन्ता राकेश गहलोत व सुरेश प्रजापत व अधिकारी मौजूद थे ।

Home / Jodhpur / Water supply – इन फिल्टर हाउस से जुड़े क्षेत्रों के मकानों में 30 अप्रेल को नहीं आएगा पानी, यहां होगी जलापूर्ति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो