हथियार तस्कर ने लग्जरी कार पर किया यह फर्जीवाड़ा
Fraud : हथियार तस्कर (weapons smuggler) ने लग्जरी कार (Luxury car) पर किया यह फर्जीवाड़ा
- पश्चिम बंगाल (West bangal) की लग्जरी कार (Luxury car) पर लगाए अजमेर के नम्बर (Ajmer's number plate)
- पिस्तौल (Pistol) के साथ गिरफ्तार युवक के घर से जब्त की गई थी लग्जरी कार
जोधपुर
Published: April 06, 2022 12:40:23 pm
जोधपुर।
डांगियावास थानान्तर्गत सालवा कल्ला के पीपरलाई नाडी पर अवैध पिस्तौल (Illegal Pistol) के साथ् गिरफ्तार होने वाले युवक ने एक और धोखाधड़ी (Fraud) की है। डेढ़ साल पूर्व पुलिस ने उसके घर से जो लग्जरी कार (Luxury car) जब्त की थी वो पश्चिम बंगाल (west bangal) की निकली। जबकि उस पर अजमेर के नम्बर (Ajmer's number plate) लगा रखे थे। ऐसे में युवक के खिलाफ धोखाधड़ी (Fraud) का एक और मामला दर्ज किया गया।
पुलिस के अनुसार 13 दिसम्बर 2020 को कार में सवार पीपरलाई नाडी रोड की ढाणी निवासी रामनिवास जाट से एक पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस जब्त किए गए थे। उससे कार भी जब्त की गई थी। जांच के दौरान उसके घर में अजमेर जिले की नम्बर प्लेट लगी एक लग्जरी कार खड़ी होने का पता लगा था। जिसके संबंध में वह कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका। न ही काेई संतोषजनक जवाब दे पाया था। ऐसे वह कार भी जब्त की गई थी। जांच के दोरान रामनिवास ने लग्जरी कार के संबंध में अजमेर नम्बर की आरसी की फोटो कॉपी पेश की। इंजन व चैसिस नम्बर से जांच में सामने आया कि लग्जरी कार के ऑरिजनल नम्बर पश्चिम बंगाल के हैं। उस पर लगी अजमेर जिले की नम्बर प्लेट फर्जी है। ऐसे में पुलिस ने उसके खिलाफ फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर लग्जरी कार उपयोग में लेने का एक मामला दर्ज किया गया। कार के मूल मालिक के संबंध में जांच की जा रही है।
चोरी की होने का अंदेशा, तस्करी में उपयोग
पुलिस का अंदेशा है कि अजमेर जिले के नम्बर प्लेट लगी लग्जरी कार चोरी की हो सकती है। उसका उपयोग मादक पदार्थ अथवा अन्य गतिविधियों में उपयोग किया जाता होगा।

Fraud : हथियार तस्कर (weapons smuggler) ने लग्जरी कार (Luxury car) पर किया यह फर्जीवाड़ा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
