30 मई को केरल में दे दी दस्तक
मानसून ने इस बाद एक दिन पहले केरल में दस्तक दे दी थी। मानसून के केरल पहुुंचने की सामान्य तिथि एक जून है, जबकि वह 30 मई को केरल पहुंच गया। इस साल मौसमी कारक अलनीनो की परिस्थितियां कमजोर पड़ गईं और वर्तमान में अलनीनो न्यूट्रल हो गया है, जिसके कारण मानसून अपनी सामान्य गति से आगे बढ़ रहा है।
तब तक उत्तरी राजस्थान में रहेगी तेज गर्मी
मानसून के नहीं आने तक उत्तरी राजस्थान में पारा 44 से 45 डिग्री के आसपास रहेगा। कभी कभार हीटवेव की स्थिति भी हो सकती है, जबकि पूर्वी राजस्थान में कुछ दिन में अब प्री मानसून गतिविधियां शुरू हो जाएगी। जोधपुर सहित पश्चिमी राजस्थान उमस भरी गर्मी हलकान करती रहेगी।
अभी बंगाल की खाड़ी में कोई सिस्टम नहीं
वैसे तो मानसून सामान्य गति से आगे बढ़ रहा है, लेकिन वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में कोई सिस्टम नहीं है, जिससे अगले 10-15 दिन तक मानसून प्रदेश में आने की संभावना नहीं है। सिस्टम बनने के बाद ही मानसून ट्रिगर करेगा। आरएस शर्मा, निदेशक, भारतीय मौसम विभाग जयपुर केंद्र