सूर्य नगरी में रविवार को न्यूनतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सुबह से ही तेज हवाएं चलने के कारण भीषण गर्मी से राहत रही। दिन चढ़ने के साथ तीखी धूप निकली रही, लेकिन हवाओं के कारण और Weather मौसम में बदलाव होने से तापमान में अधिक बढ़ोतरी नहीं हुई। दोपहर में पारा 42.8 डिग्री पर आकर रुक गया। तापमान में काफी गिरावट आने से जलती-तपती गर्मी से निजात मिली। गर्म हवाओं के झोंके भी बंद हो गए। शाम ढलने के बाद भी मौसम की तपिश कुछ कम हुई। जिले के ग्रामीण हिस्सों में भी तापमान में गिरावट आने से गर्मी से राहत के समाचार है। हालांकि रेगिस्तानी क्षेत्र से लगते फलोदी, लोहावट क्षेत्रों में भीषण गर्मी का दौर जारी है। जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 28.4 और अधिकतम 44.2 डिग्री रहा। बाड़मेर में रात का पारा 30.2 और दिन का 44.4 डिग्री मापा गया।जालौर में पारा 44.2, सिरोही में 41.3 और नागौर में 45 डिग्री रहा।