सूर्यनगरी में शनिवार को न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सुबह-सुबह मौसम सामान्य बना हुआ था लेकिन धूप निकलने के बाद तेजी से तपिश बढ़ने लगी। दोपहर में पारा 41.4 डिग्री पर पहुंचा। तेज गर्मी के कारण शहरवासियों की हालत पस्त हो गई। लोगों को कूलर और एसी की जरूरत महसूस होने लगी। दिन में गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों को बेहाल किए रखा। तेज गर्मी के कारण दोपहर में सड़कों पर ट्रैफिक भी कम नजर आया। दुपहिया वाहन चालकों को गर्मी से सर्वाधिक परेशानी हुई। जिले के ग्रामीण हिस्सों में भी यही मौसम रहा। फलौदी में तापमान 42.8 डिग्री मापा गया। जैसलमेर में पारा 42.1, नागौर में 41.5, जालौर में 42.9 और सिरोही में 41.4 डिग्री रहा।
इन जिलों में हीट वेव
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को प्रदेश के जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, सीकर, कोटा, वनस्थली और पिलानी में हीटवेव की स्थिति रही। पिलानी, बीकानेर और श्री गंगानगर में सीवियर हीटवेव रही। श्री गंगानगर में पारा 42.5 डिग्री रहा जो सामान्य से 8.9 डिग्री अधिक था।
मारवाड़ में सामान्य से अधिक पारा
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को प्रदेश के जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, सीकर, कोटा, वनस्थली और पिलानी में हीटवेव की स्थिति रही। पिलानी, बीकानेर और श्री गंगानगर में सीवियर हीटवेव रही। श्री गंगानगर में पारा 42.5 डिग्री रहा जो सामान्य से 8.9 डिग्री अधिक था।
मारवाड़ में सामान्य से अधिक पारा
शहर ------अधिकतम तापमान-------- सामान्य से अधिक
जोधपुर --------41.4 --------4.8
बाड़मेर --------43.6 --------6.3
फलोदी --------42.8 --------5.9
जैसलमेर --------42.1 --------5.6
जालौर --------42.9 --------5.0
सिरोही --------41.4 --------5.4