सूर्यनगरी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। भोर के साथ ही सूरज के भृकुटि तानने से गर्मी शुरू हो गई। सूर्योदय के दो घंटे बाद ही आसमां से चिंगारियां बरसने जैसी स्थिति हो गई। सुबह 10 बजे तेज गर्मी के कारण घर से निकलना मुश्किल हो गया। दोपहर होते-होते पारा 45.2 डिग्री पर पहुंचा जो इस सीजन का सर्वाधिक तापमान था। दोपहर में गर्म हवाओं ने लोगों को झकझोर दिया। अधिक समय तक खुले आसमां में रहने से राहगीर और दुपहिया वाहन चालको की गर्म हवाओं के कारण तबीयत खराब होने लग गई। दिन ढलने के बाद भी गर्मी ने झुलसाए रखा। तपती इमारतों से टकराकर आ रही हवाओं की वजह से रातभर तपिश भरा मौसम रहा। जिले के ग्रामीण हिस्सों में भी भीषण गर्मी रही। फलौदी में बीती रात इस सीजन की सर्वाधिक गर्म रात रिकॉर्ड की गई। इस दौरान तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहा। दोपहर के समय कस्बे में पारा 45.8 डिग्री पर पहुंचा। आसपास के ग्रामीणों में भी तेज गर्मी से ग्रामीण बेहाल हो गए।
जैसलमेर में पारा 45.3, बाड़मेर में 46.2, जालौर में 46.3 और नागौर में 45.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।