सूर्यनगरी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सुबह से ही आसमां में बादलों की हल्की आवाजाही शुरू हो गई, जिससे धूप छनकर आ रही थी। दिन भर सूरज व बादलों के बीच आंखमिचौनी चलती रही। बादलों के साथ तेज हवा भी बहती रही। दोपहर में तापमान तीस डिग्री को पार करके 30.8 डिग्री मापा गया। ग्रामीण हिस्सों में भी ऐसा ही मौसम रहा। फलोदी में न्यूनतम तापमान 15.9 और अधिकतम 32.2 डिग्री रहा।
बाड़मेर और जैसलमेर में रात का पारा क्रमश: 16.1 व 15.8 और दिन का 32.8 व 29.3 डिग्री रहा। नागौर में अपेक्षाकृत अधिक सर्दी रही। वहां न्यूनतम तापमान 11.5 और अधिकतम 29.9 डिग्री रहा।
हल्के पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पैदा हुए परिसंचरण तंत्र के कारण शुक्रवार को जोधपुर समेत संभाग के विभिन्न इलाकों में बादल छाए रहे। मौसम विभाग के अनुसार अब अगले तीन दिनों तक मौसम साफ रहेगा, लेकिन 22 फरवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से उत्तरी-पश्चिमी राजस्थान पर एक बार फिर से प्रेरित चक्रवाती परिसंचारी तंत्र बनने से बादल आएंगे।
सूर्यनगरी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सुबह से ही आसमां में बादलों की हल्की आवाजाही शुरू हो गई, जिससे धूप छनकर आ रही थी। दिन भर सूरज व बादलों के बीच आंखमिचौनी चलती रही। बादलों के साथ तेज हवा भी बहती रही। दोपहर में तापमान तीस डिग्री को पार करके 30.8 डिग्री मापा गया। ग्रामीण हिस्सों में भी ऐसा ही मौसम रहा। फलोदी में न्यूनतम तापमान 15.9 और अधिकतम 32.2 डिग्री रहा।