scriptजोधपुर में शाम को तेज बारिश से मौसम खुशनुमा | Weather pleasant in Jodhpur in the evening due to fast rains | Patrika News

जोधपुर में शाम को तेज बारिश से मौसम खुशनुमा

locationजोधपुरPublished: Aug 07, 2019 08:27:45 pm

Submitted by:

M I Zahir

जोधपुर.शहर में शाम को तेज हवा के साथ हुई बारिश ( fast rain ) से मौसम खुशगवार हो गया ( Weather pleasant in Jodhpur ) । बारिश के दौरान सडक़ों पर खूब पानी बहा और कई जगह मार्ग अवरुद्ध हो गया ( roads blocked )। कई सडक़ों पर बाळे बहते हुए दिखाई दिए। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में भी वर्षा हुई ( Rain in Rural Areas )।
 

Weather pleasant in Jodhpur in the evening due to fast rains

Weather pleasant in Jodhpur in the evening due to fast rains

जोधपुर में शाम को तेज हवा के साथ हुई बारिश ( fast rain ) से मौसम खुशगवार हो गया ( Weather pleasant in Jodhpur ) । बारिश के दौरान सडक़ों पर खूब पानी बहा और कई जगह मार्ग अवरुद्ध हो गया ( roads blocked )। कई सडक़ों पर बाळे बहते हुए दिखाई दिए। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में भी वर्षा हुई ( Rain in Rural Areas )। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक-दो दिन मौसम ऐसा ही बना रहेगा।
मौसम ऐसा ही रहेगा

दिनभर उमस से बेहाल शहर में शाम को बिजली और बादलों की गडग़ड़ाहट के बीच पौन घंटे तक बारिश हुई। इससे चौपासनी हाउसिंग बोर्ड (सीएचबी) सहित आसपास के क्षेत्रों में पानी भर गया। जिले के आगोलाई, बालेसर और बोरुंदा सहित कई गांवों में भी बरसात हुई।
उम्मीद की किरण नजर आई

जोधपुर शहर में बुधवार सुबह न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस था, इससे वातावरण में उमस रही। जबकि दोपहर में पारा 35.1 डिग्री सेल्सियस पर था और उमस भरी गर्मी के कारण लोगों के पसीने छूट रहे थे। लंबे अरसे से बरसात की आस में बैठे लोगों को शाम 5.30 बजे आकाश में काली घटाएं घिरने से उम्मीद की किरण नजर आई। देखते ही देखते हवा के साथ छींटे गिरने लगे। शाम 6 बजे तेज बारिश हुई। करीब पौन घंटे तक बरसात होने से सडक़ों पर पानी भर गया। दफ्तर और काम से घर पहुंचने वाले लोग भीग गए। हालांकि अच्छी बारिश की आस लगाए बैठे लोगों को निराशा ही हाथ लगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो