scriptराजस्थान में तेज बारिश ने थामी ट्रेनों की रफ्तार, यातायात प्रभावित, कई गाड़ियां रद्द | Weather Update: Due To Heavy Rain Traffic Affected And Many Train Cancelled | Patrika News

राजस्थान में तेज बारिश ने थामी ट्रेनों की रफ्तार, यातायात प्रभावित, कई गाड़ियां रद्द

locationजोधपुरPublished: Jul 27, 2022 01:56:45 pm

Submitted by:

santosh

भारी बारिश के कारण जोधपुर रेलवे स्टेशन, राईका बाग स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों में रेलवे यार्ड में पानी भर जाने से ट्रेनें प्रभावित हुई है। रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनें रद्द की , कई आंशिक रद्द तो कई ट्रेनों का मार्ग बदला है।

Weather Update: Due To Heavy Rain Traffic Affected And Many Train Cancelled

लोहावट के जाटावास व रूपाणा-जैताणा के बीच पानी से बहा रेलवे ट्रैक

जोधपुर में सोमवार शाम से चल रही तेज बारिश ने ट्रेनों की रफ्तार रोक दी है। भारी बारिश के कारण जोधपुर रेलवे स्टेशन, राईका बाग स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों में रेलवे यार्ड में पानी भर जाने से ट्रेनें प्रभावित हुई है। रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनें रद्द की , कई आंशिक रद्द तो कई ट्रेनों का मार्ग बदला है।

मार्ग परिवर्तित: गाडी संख्या 14864 जोधपुर-वाराणसी ट्रेन मंगलवार को जोधपुर से निर्धारित मार्ग जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मारवाड जं.-अजमेर-फुलेरा होकर संचालित हुई। गाडी संख्या 14888 बाडमेर-ऋषिकेष ट्रेन मंगलवार को जोधपुर-मेडता रोड-बीकानेर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जोधपुर-फलोदी-लालगढ-बीकानेर होकर संचालित हुई। जिन ट्रेनों को रास्ते के स्टेशनों पर रद्द किया गया, उनके यात्रियों को जोधपुर स्टेशन तक पंहुचाने के लिए रेलवे ने बसों के साथ खानपान व चिकित्सा सुविधाएं भी मुहैया करवाई।

आंशिक रद्द ट्रेनें:
गाडी संख्या 04846 बिलाडा-जोधपुर स्पेशल ट्रेन मंगलवार को बनाड स्टेशन तक संचालित हुई। गाडी संख्या 14896, बाडमेर-जोधपुर स्पेशल ट्रेन मंगलवार को भगत की कोठी स्टेशन तक संचालित हुई। गाडी संख्या 14721 जोधपुर-बठिण्डा ट्रेन मंगलवार को जोधपुर के स्थान पर पीपाड रोड स्टेशन से बठिण्डा के लिए रवाना हुई। गाडी संख्या 22995 दिल्ली-जोधपुर ट्रेन जोधपुर कैंट तक संचालित हुई। गाडी संख्या 14722 अबोहर-जोधपुर ट्रेन खारिया खंगार तक संचालित हुई। गाडी संख्या 22482 दिल्ली सराय-जोधपुर ट्रेन दिल्ली सराय से खारिया खंगार तक संचालित हुई।

यह ट्रेनें रद्द की :
गाडी संख्या 14810 जोधपुर-जैसलमेर ट्रेन गाडी संख्या 14809 जैसलमेर-जोधपुर ट्रेन गाडी संख्या 14813 जोधपुर- भोपाल ट्रेन गाडी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर ट्रेन। गाडी सं. 04843 जोधपुर-बाडमेर स्पेशल ट्रेन। गाडी संख्या 14891 जोधपुर-हिसार ट्रेन। गाडी संख्या 14898 हिसार-बीकानेर ट्रेन।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो