सूयनगरी में रविवार को न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री रहा। सूर्योदय से पहले मौसम सामान्य था लेकिन भोर के बाद सुबह आठ बजे से ही गर्मी बरपनी शुरू हो गई। खाली आसमां से मानो आग बरस रही थी। दोपहर होते होते हवाएं भी गर्म हो गई जो शरीर को बेधने लग गई। अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री पर पहुंचा। दोपहर घर के बाहर रखा सामान व गाडिय़ां तवे की तरह तपने लग गई। रविवार की छुट्टी होने और तेज गर्मी के कारण दोपहर में सडक़ों पर ट्रेफिक काफी कम रहा। शाम ढलने के बाद भी गर्मी का असर बरकरार रहा। जिले के ग्रामीण हिस्सों में भी लू के थपेड़े महसूस किए गए।
क्यों चल रही है लू वर्तमान में शुष्क मौसम बना हुआ है और हवाएं पश्चिम से पाकिस्तान व ईरान की तरफ से आ रही है। ये हवाएं गर्म है और इनमें आद्र्रता बहुत कम है। राजस्थान में प्रवेश करने के बाद यहां की हवाओं को भी शुष्क कर रही है। मौसम विभाग किसी शहर का तापमान 40 डिग्री के पार निकल जाने और पारा उस दिन के औसत तापमान से पांच डिग्री अधिक होने पर लू की स्थिति मानता है। प्रदेश के अधिकांश शहरों-कस्बों की यही स्थिति है।
मौसम विभाग की लू से बचने चेतावनी व सलाह
- बुजुर्ग, बच्चे और बीमार व्यक्ति गर्मी के शिकार हो सकते हैं
- लंबे समय तक धूप में रहने पर हीट स्ट्रोक की आशंका बढ़ जाती है।
- भारी काम करने के दौरान भी लू की चपेट में आ सकते हैं।
- गर्मी के जोखिम से बचें। यथासंभव ठंडे स्थान पर रहे।
- निर्जलीकरण से बचें।
- पर्याप्त मात्रा में पान पीएं।
- ओआरएस, घर का बना पेय जैसे लस्सी, नींबू पानी, छाछ आदि का प्रयोग करके खुद को हाइड्रेट रख सकते हैं।
- बुजुर्ग, बच्चे और बीमार व्यक्ति गर्मी के शिकार हो सकते हैं
- लंबे समय तक धूप में रहने पर हीट स्ट्रोक की आशंका बढ़ जाती है।
- भारी काम करने के दौरान भी लू की चपेट में आ सकते हैं।
- गर्मी के जोखिम से बचें। यथासंभव ठंडे स्थान पर रहे।
- निर्जलीकरण से बचें।
- पर्याप्त मात्रा में पान पीएं।
- ओआरएस, घर का बना पेय जैसे लस्सी, नींबू पानी, छाछ आदि का प्रयोग करके खुद को हाइड्रेट रख सकते हैं।
मारवाड़ में रविवार को कहां-कितना तापमान शहर -------अधिकतम--- औसत से कितना अधिक
जोधपुर------- 41.7 ------- 5.1
जैसलमेर -------42------- 5.5
बाड़मेर -------43.5 ------- 6.2
फलोदी -------42.2-------5.5
नागौर ------- 41.8 ------- 5.8
जालोर -------43.1------- 6.1
सिरोही ------- 41.1-------5.2
जोधपुर------- 41.7 ------- 5.1
जैसलमेर -------42------- 5.5
बाड़मेर -------43.5 ------- 6.2
फलोदी -------42.2-------5.5
नागौर ------- 41.8 ------- 5.8
जालोर -------43.1------- 6.1
सिरोही ------- 41.1-------5.2