मौसम अलर्ट: आज से चार दिन आंधी-बारिश का अलर्ट, चार डिग्री गिरेगा तापमान

Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ का प्रदेश में आज से असर शुरू हो जाएगा। प्रदेश के चार संभाग के 17 जिलों में आंधी और बारिश के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान की सीमा को पार कर जैसेलमेर से होते हुए अजमेर, कोटा, जयपुर और भरतपुर पर मंडरा रहा रहा है।

जोधपुर

Updated: May 21, 2023 06:49:35 am


Weather forecast पश्चिमी विक्षोभ का प्रदेश में आज से असर शुरू हो जाएगा। प्रदेश के चार संभाग के 17 जिलों में आंधी और बारिश के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान की सीमा को पार कर जैसेलमेर से होते हुए अजमेर, कोटा, जयपुर और भरतपुर पर मंडरा रहा रहा है। ऐसे में आज इन सभी संभागों में बारिश की बौछार के साथ कई जगहों पर मेघगर्जन और धूलभरी आंधी चलने की संभावना है। अगले चार दिनों में यह जोधपुर और बीकानेर संभाग में भी विस्तारित होगा। इससे पूरे प्रदेश में तीन से चार डिग्री तापमान में गिरावट आएगी।

पश्चिमी विक्षोभ का प्रदेश में आज से असर शुरू

मौसम विभाग ने बताया है कि रविवार से एक बार फिर गर्मी से राहत मिलेगी। प्रदेश के अधिकतर जिलों में आंधी-बारिश की संभावना है। मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 21 मई से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके असर से 23-24 मई को प्रदेश में आंधी-बारिश की गतिविधियों में बढो़तरी होगी। मई के अंतिम सप्ताह में तापमान में 3 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है। वहीं, शनिवार को शहरों में अधिकतम तापमान 41 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। सर्वाधिक तापमान बीकानेर में 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें

मेघगर्जन के साथ जैसेलमेर पहुंचा पश्चिमी विक्षोभ, कल से 17 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

कहां कितना सर्वाधिक तापमान

कोटा : 43.8
बाड़मेर : 44.1
जैसलमेर : 44.5
फलौदी : 44.2
बीकानेर : 45.5
चूरू : 44.4
श्रीगंगानगर : 43.4
टोंक : 44.2
सवाईमाधोपुर : 43.8

कब कैसे रहेगा मौसम

21 मई का मौसम
पूर्वी राजस्थान के अजमेर, जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग के 17 जिलों में आंधी, बारिश और मेघगर्जन की संभावना है।
22 मई का मौसम
पूर्वी राजस्थान के अजमेर, जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग के 17 जिलों और पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर के दस जिलों में आंधी, बारिश और मेघगर्जन की संभावना है।

23 मई का मौसम
पूर्वी राजस्थान के अजमेर, जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग के 17 जिलों और पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर के दस जिलों में आंधी, बारिश और मेघगर्जन की संभावना है।
24 मई का मौसम
मौसम विभाग ने बताया है कि पूर्वी राजस्थान के अजमेर, जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग के 17 जिलों आंधी, बारिश और मेघगर्जन और पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर के दस जिलों में भारी बारिश और मेघगर्जन की संभावना है।

Anand Mani Tripathi

आनंद मणि त्रिपाठी (@aanandmani) रक्षा, राजनीति और सामरिक मामलों के पत्रकार हैं। प्रिंट, टीवी और आनलाइन में रिपोर्टिंग। नवोदय विद्यालय से शिक्षा और हरियाणा से पत्रकारिता। रेलवे, सड़क एवं परिवहन, प्रशासन, शिक्षा, विज्ञान, कृषि विभाग और मंत्रालय की रिपोर्टिंग की। 2016 में रक्षा मंत्रालय के DCC के बाद रक्षा मामलों की पत्रकारिता शुरू की। इसके बाद लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की हत्या 2017,राइफलमैन औरंगजेब की हत्या 2018, जम्मू—कश्मीर में बदले 2018 में बदले राजनीतिक समीकरण, पुलवामा हमला 2019, कश्मीर से 370 में परिवर्तन, गलवान घाटी मुठभेड़ 2020 की ग्राउंड रिपोर्टिंग की। लोकसभा चुनाव 2019 में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब कवर किया। 9 नवंबर 2019 को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या मामले में आए फैसले की अयोध्या से कवर किया। 2020 में भी लददाख से नेपाल तक की यात्रा चीन के बदलते समीकरण को लेकर की। 2022 उत्तरप्रदेश चुनाव को सहारनपुर से सोनभद्र तक मोटर साइकिल के माध्यम से कवर किया।

होम /जोधपुर

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

Manipur News : कर्नल नेक्टर को मणिपुर में शांति लाने का जिम्मा, आखिर ये कर्नल है कौन?अमित शाह ने उदयनिधि के विवादित बयान पर किया पलटवार, बोले -वोट के लिए खत्म करना चाहते हैं सनातन धर्मPm Modi Planning For Election : अब भारत में पंचायत से संसद तक होगा एक चुनाव, जानिए अब कैसे चुने जाएंगे प्रधान और प्रधानमंत्रीKnow All About Election Plan : दो चरण में लागू होगा 'एक देश-एक चुनाव' जानिए क्या है पीएम मोदी की योजनाIndia Monsoon Update: 72 घंटे अब बारिश करेगी तांडव, मौत बनकर मंडराया मानसूनBSF और DRI ने ज्वाइंट ऑपरेशन में जब्त किए 106 सोने के बिस्कुट, दो तस्कर भी गिरफ्तारHeath Streak Death: लीजेंड क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक ने दुनिया को कहा अलविदा, इस बार अफवाह नहींAssam CM Himanta Biswa Sarma Ban Polygamy : अब असम में बहुविवाह नहीं कर पाएंगे मुस्लिम
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.