script

दोपहर बाद अथवा शाम को ही पलटेगा मौसम

locationजोधपुरPublished: Apr 11, 2021 06:40:00 pm

Thar Weather Update
– दो दिन बाद पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय, तीन दिनों तक रहेगा असर

दोपहर बाद अथवा शाम को ही पलटेगा मौसम

दोपहर बाद अथवा शाम को ही पलटेगा मौसम

जोधपुर. दो दिन बाद बुधवार से पश्चिमी विक्षोभ के असर से जोधपुर और बीकानेर संभाग के हिस्सों में आंधी और बादलों का मौसम रहेगा। इसका असर बुध, गुरु और शुक्रवार को रहेगा। धूल भरी हवाएं, अंधड़ और मेघगर्जना के साथ छींटों का सिस्टम दोपहर बाद अथवा शाम को ही विकसित होगा। सुबह के समय वातावरण शांत रहेगा। इधर सोमवार और मंगलवार को तेज गर्मी पडऩे की संभावना है।
सूर्यनगरी में रविवार को न्यूनतम तापमान कल की तुलना में चार डिग्री से अधिक उछलकर 24.7 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। इससे सुबह से ही मौसम में तपिश शुरू हो गई। सुबह आठ बजे ही आसमां से गर्मी बरस रही थी। दिन चढऩे के साथ मौसम गर्म होता गया और दोपहर तक पारा 39.9 डिग्री तक पहुंच गया। पिछले दो दिन दिनों की तुलना में आज गर्मी अधिक महसूस की गई। दोपहर में पंखे गर्म हवा फैंक रहे थे। शाम ढलने के बाद मौसम में कुछ तपिश कम हुई।
ग्रामीण हिस्सों में भी गर्मी का मौसम रहा। फलोदी में तेज गर्मी रही। यहां रात का पारा 29.2 व दिन का 41.6 डिग्री रहा। बाड़मेर और जैसलमेर में न्यूनतम तापमान क्रमश: 24 व 25.6 और अधिकतम 42.1 व 40.9 डिग्री मापा गया।

ट्रेंडिंग वीडियो