HANDICRAFT---देश के कुल निर्यात का कितना प्रतिशत निर्यात होता है राजस्थान से, आप भी देखिए
- प्रदेश से 8 हजार करोड़ का निर्यात, प्रोत्साहन मिले तो बढ़ेगा निर्यात
- राजस्थान से निर्यात बढ़ाने के लिए ईपीसीएच के सुझाव
जोधपुर
Published: February 18, 2022 06:17:47 pm
जोधपुर।
राजस्थान देश के प्रमुख हस्तशिल्प निर्यातक राज्यों में से एक है, यहां से सालाना करीब 8 हजार करोड़ रुपए के विभिन्न हस्तशिल्प उत्पाद निर्यात किए जाते है। जो देश के कुल निर्यात का करीब 30 प्रतिशत है। ऐसे में, राज्य सरकार की ओर से प्रदेश से निर्यात बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन दिया जाए, तो यहां का हैण्डीक्राफ्ट उंचाइयां छूएगा। एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फोर हैण्डीक्राफ्ट्स (ईपीसीएच) की ओर से राजस्थान से निर्यात बढ़ाने के लिए आगामी राज्य बजट के लिए सरकार को सुझाव भेजे है। ईपीसीएच के महानिदेशक डॉ राकेशकुमार ने बताया कि राजस्थान राज्य में हस्तशिल्प के निर्यात और इसके जरिए रोजगार पैदा करने की अपार संभावनाएं हैं।
--
प्रदेश से इन उत्पादों का निर्यात
राजस्थान से ब्लॉक प्रिंट, टाई एंड डाई प्रिंट, बगरू प्रिंट, सेंगर प्रिंट, जरी कढ़ाई, हस्तशिल्प वस्तुएं, लकड़ी के फ र्नीचर, कालीन, नीली मिट्टी के बर्तन कुछ ऐसे उत्पाद हैं, जो दुनियाभर के खरीदारों को ओर आकर्षित करते हैं।
---
प्रमुख सुझाव
- देश में आयोजित होने वाले वास्तविक, भौतिक और आभासी दोनों ही तरह के अंतरराष्ट्रीय मेलों के लिए वित्तीय सहायता।
- कंटेनरों की कमी से उत्पन्न चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए हस्तशिल्प निर्यातकों के लिए माल ढुलाई सब्सिडी।
- हस्तशिल्प क्षेत्रों के लिए भूमि उपयोग परिवर्तन (लैंड कन्वर्जन) की प्रक्रिया को सरल बनाया जाए ।
- विदेशी खरीदारों को नमूने भेजने के लिए माल ढुलाई और कुरियर शुल्क के लिए सब्सिडी।
- सीएफ सी, परीक्षण प्रयोगशालाएं और कच्चा माल बैंक स्थापित करने के लिए सहायता।
- निर्यात करने वाली इकाइयों को बिजली की रियायती दरें और निर्यातक इकाइयों में सौर ऊर्जा स्थापित करने के लिए सब्सिडी।
- रिप्स 2019 लघु वन उत्पाद सूची के तहत बबूल, शीशम और आम की लकड़ी को शामिल करना ।

HANDICRAFT---देश के कुल निर्यात का कितना प्रतिशत निर्यात होता है राजस्थान से, आप भी देखिए
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
