ऐसे बनाते हैं शिकार
हैकर्स यूजर्स को फोन कॉल करके अपने नम्बर के बाद 67 अथवा 405 लगाकर डायल करने के लिए कहते हैं। यह नम्बर डायल करते ही कॉल हैकर्स के मोबाइल पर फॉरवर्ड हो जाती है। हैकर्स दोबारा कॉल करके यूजर्स के मोबाइल को व्यस्त कर देता है और वाॅट्सऐप लॉग इन करता है। यूजर्स का मोबाइल बिजी होने से वाॅट्सऐप कम्पनी का कॉल हैकर्स के मोबाइल पर फॉरवर्ड हो जाता है यानी ओटीपी हैकर्स के मोबाइल पर चला जाता है। इससे यूजर्स का वाॅट्सऐप लॉग आउट हो जाता है और हैकर्स के मोबाइल में खुल जाता है। इसके बाद वह मनमर्जी से उसके व्हाट्सएप एकाउंट का संचालन करता है, जब तक कि यूजर्स को पता नहीं चले।
हैकर्स यूजर्स को फोन कॉल करके अपने नम्बर के बाद 67 अथवा 405 लगाकर डायल करने के लिए कहते हैं। यह नम्बर डायल करते ही कॉल हैकर्स के मोबाइल पर फॉरवर्ड हो जाती है। हैकर्स दोबारा कॉल करके यूजर्स के मोबाइल को व्यस्त कर देता है और वाॅट्सऐप लॉग इन करता है। यूजर्स का मोबाइल बिजी होने से वाॅट्सऐप कम्पनी का कॉल हैकर्स के मोबाइल पर फॉरवर्ड हो जाता है यानी ओटीपी हैकर्स के मोबाइल पर चला जाता है। इससे यूजर्स का वाॅट्सऐप लॉग आउट हो जाता है और हैकर्स के मोबाइल में खुल जाता है। इसके बाद वह मनमर्जी से उसके व्हाट्सएप एकाउंट का संचालन करता है, जब तक कि यूजर्स को पता नहीं चले।
फ्रॉड से ऐसे बचें
- ज्यादातर एक्सपर्ट का कहना है कि अनजान नंबर पर कॉल का जवाब न दें, लेकिन यह कोई पुख्ता समाधान नहीं है। - अच्छा तरीका है कि अनजान व्यक्ति के डायलिंग नंबर को कभी न सुने, लिंक पर क्लिक नहीं करें और अटैच फाइल को तब तक नहीं खोलें जब तक उद्देश्य पता न चल जाए।
- ज्यादातर एक्सपर्ट का कहना है कि अनजान नंबर पर कॉल का जवाब न दें, लेकिन यह कोई पुख्ता समाधान नहीं है। - अच्छा तरीका है कि अनजान व्यक्ति के डायलिंग नंबर को कभी न सुने, लिंक पर क्लिक नहीं करें और अटैच फाइल को तब तक नहीं खोलें जब तक उद्देश्य पता न चल जाए।
- सरकार, बैंक अथवा कोई कंपनी कॉल, ओटीपी या डायलिंग नंबर पर ऑफर नहीं देती। - कॉल पर कोई सत्यापन नहीं होता। यहां तक कि जब बीमा लेते हैं, ऋण लेते हैं तो कंपनी एजेंट वेबसाइट या मोबाइल से वीडियो कॉल करते हैं। वे यूजर्स को सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल के लिए नहीं कहते।
- ऐसा कोई कानून नहीं है जो अज्ञात नंबर से फ्रोड के बाद पैसा वापस लेने, ओटीपी गलती से साझा होने अथवा गलती से क्यूआर कोड स्कैन करके फ्रोड होने पर बीमा के लिए दावा किया जा सके।
(जैसा कि साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट प्रिया सांखला ने बताया)
(जैसा कि साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट प्रिया सांखला ने बताया)