Advocate beaten : अधिवक्ता को पीटा तो अधिवक्ताओं ने युवक का किया यह हाल
- पारिवारिक न्यायालय (Family court) में विवाद के बाद युवती के अधिवक्ता से धक्का-मुक्की के बाद मारपीट
- दो युवक गिरफ्तार
जोधपुर
Updated: April 28, 2022 09:44:15 pm
जोधपुर।
पारिवारिक न्यायालय (Family court) में दो पक्षों के बीच बहस के दौरान गुरुवार को एक पक्ष के युवक ने युवती के अधिवक्ता का कॉलर पकड़ लिया और फिर बाहर जाकर अधिवक्ता को पीट दिया। (Advocate beaten) गुस्साए अधिवक्ताओं ने युवक की पिटाई कर डाली (Angry advocates beat young man)। उदयमंदिर थाना पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया(Police station Udaimandir arrested 2 accused)।
थानाधिकारी अमित सिहाग (CI Amit Sihag) के अनुसार पारिवारिक न्यायालय (Family court) में गुरुवार को एक मामले की सुनवाई थी। जिसमें युवक व युवती की तरफ से अलग-अलग अधिवक्ता पेश हुए। सुनवाई के दौरान एक युवक आक्रोशित हो गया।वह युवती के अधिवक्ता भारत भूषण शर्मा का विरोध करने लगा। मामला कुछ बढ़ने लगा तो युवक ने अधिवक्ता शर्मा का कॉलर पकड़ लिया। वहां मौजूद लोगों ने उसे छुड़ाया। तब दोनों पक्ष व अधिवक्ता बाहर आए। अदालत परिसर के बाहर युवक ने अधिवक्ता शर्मा से मारपीट कर दी।
इसका पता लगने पर वहां अधिवक्ता जमा हो गए और उन्होंने मारपीट करने वाले युवक को पकड़कर पीट दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और दो युवकों को पकड़कर थाने ले गई। अजमेर जिले में किशनगढ़ मदनगंज के आजाद नगर और मूलत: नागौर जिले में परबतसर थानान्तर्गत भावसिया हाल जोधपुर में करणी नगर निवासी दो युवकों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया। जिन्हें बाद में कार्यपालक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर पाबंद करवाया गया। युवक व अधिवक्ता ने परस्पर विरोधी शिकायत पेश की है। अभी तक मामला दर्ज नहीं हुआ है। अभी तक मामला दर्ज नहीं हुआ है।

Advocate beaten : अधिवक्ता को पीटा तो अधिवक्ताओं ने युवक का किया यह हाल
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
